Deprecated: urlencode(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7

Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
पहले दिन भाजपा और बसपा के प्रत्याशी समेत 19 लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र - the x india
उत्तर प्रदेशभारतमुजफ्फरनगर

पहले दिन भाजपा और बसपा के प्रत्याशी समेत 19 लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र

There was tight security in the court
68views

मुजफ्फरनगर में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जबकि भाजपा के प्रत्याशी एवं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति समेत 19 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे। चुनाव प्रक्रिया को लेकर दिनभर कचहरी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। नामांकन 27 मार्च तक होंगे। नामांकन को लेकर कचहरी परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा। नामांकन जमा करने के लिए डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी भी अपने न्यायालय में मौजूद रहे। पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। नामांकन जमा करने के लिए पहले दिन 19 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे।

उधर, प्रत्याशियों के लिए कचहरी के मुख्य गेट से रास्ता बनाया गया हे। आम आदमी का प्रवेश यहां से रोका गया है। बैरीकेडिंग के साथ पुलिस कचहरी गेट से लेकर डीएम के न्यायालय तक मौजूद रही।

इन्होंने खरीदे नामांक पत्र

भाजपा के डॉ. संजीव बालियान, बसपा के दारा सिंह प्रजापति के नाम से नामांकन लिया गया। दारा सिंह ने अपना पता मेरठ और संजीव बालियान ने दिल्ली का दिया है। इनके अलावा अंकित लछेड़ा, चंद्रवीर सिंह काजीखेड़ा, संजीव सिकंदरपुर, समय सिंह गांधी कॉलोनी, मानवेंद्र वर्मा, गांधी काॅलोनी, लियाकत मवाना, सुभाष चंद बागपत, ओमपाल सिंह दिल्ली, संजीव जैन नगर खतौली, सैय्यदा नुसरत कवाल, यज्ञपाल सिंह दूधाहेड़ी, प्रदीप कुमार चिंदौड़ा, नरेंद्र कुमार साकेत, चंद्रपाल सिंह सिरोही नईमंडी, चरण सिंह सैनी दिल्ली, सुशील मोहम्मदपुर राय सिंह ने नामांकन प्रपत्र खरीदे हैं।

डीएम ने चुनाव की अधिसूचना जारी की

लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर के लिए डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने अधिसूचना जारी की। डीएम ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी। नामांकन का समय दिन में 11 से तीन बजे तक रहेगा। 28 को नामांकन प्रपत्रों की जांच होगी। 30 मार्च को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दोपहर बाद तीन बजे आवंटित होंगे। 19 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response