देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक घर में अचानक आग की लपटें उठने लगीं. काला धुआं निकलने के बाद आसपास के लोगों को इसका आभास हुआ. हड़बड़ाए पड़ोसियों ने इसकी सूचना तुरंत से फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची दिल्ली अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस वक्त आग लगने की घटना हुई, उस समय घर के अंदर युवा और बच्चे मौजूद थे. शाहदरा इलाके में स्थित गीता कॉलोनी में आग लगी. इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में पति-पत्नी के साथ ही दो सगी बहनें भी शामिल हैं. मरने वालों की तादाद बढ़ने की आशंका है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के शाहदरा इलाके में स्थित गीता कॉलोनी में भीषण आग लग गई. अगलगी की यह घटना क्षेत्र के एक घर में लगी. बिल्डिंग से आग की तेज लपटें निकलने के साथ ही काला धुआं भी निकलने लगा. पड़ोसियों को जब आग लगने की घटना का आभास हुआ तो उन्होंने फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी. न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के हवाले से बताया कि मकान में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस हादसे में पति-पत्नी समेत दो सगी बहनों की जिंदा जलने से मौत हो गई. मरने वालों की पहचान मनोज (30) और सुमन (28) के तौर पर की गई है. इसके साथ ही 5 साल और 3 साल की दो सगी बहनों की भी जिंदा जलने से मौत हो गई.
क्या बोले स्थानीय लोग?
शाहदरा इलाके में लगी आग को लेकर स्थानीय लोगों ने चौंकाने वाली बात कही है. स्थानीय निवासी शंकरलाल ने बताया कि मकान में जिस वक्त आग लगी, उस समय उसके अंदर बच्चे और अन्य लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा, ‘बिल्डिंग में अंडरग्राउंड पार्किंग है. सर्किट रूम में पार्क कई कारों में आग लग गई. वहां कुछ बच्चे और वयस्क लोग भी मौजूद थे. आग के कारण उनके मारे जाने की आशंका है. अस्पताल इस मामले में विस्तृत जानकारी दे सकता है.’ स्थानीय लोगों ने भीषण अगलगी की घटना में कुछ लोगों के मरने की आशंका जताई है, लेकिन अधिकारियों की ओर से इस बाबत कुछ भी नहीं कहा गया है.
उत्तरी दिल्ली में भी आग
उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई थी. देखते ही देखते आग ने पूरे स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया. आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच हालात को देखते हुए आसपास की इमारतों को खाली करवा लिया. दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सब्जी मंडी एरिया के रोशनआरा रोड पर इलेक्ट्रॉनिक सामान के स्टोर में आग लगने की सूचना मिली थी. यहां पर स्टोर के अंदर ही गोदाम भी बना हुआ