रूरा। मंडी समिति परिसर में उगे खरपतवार की साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया। इधर किसी ने जलती बीड़ी फेंक दी तो आग लग गई। नजदीक वेयर हाउस में बाजरा खेप रखी होने पर कर्मियों में खलबली मच गई। सबमर्सिबल पंप चलाकर लोगों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत कर आग काबू की। इसके बाद रास्ते से फायर टैंकर लेकर दमकल कर्मी वापस हो गए।
मंडी समिति परिसर में पीछे की तरफ मंडी का गोदाम है। यहां भंडार निगम का गोदाम भी है। बाउंड्री की दूसरी तरफ कोल्ड स्टोर है। वेयरहाउस व गोदाम में किसानों से सरकारी खरीद का बाजरा रखा गया है। गुरुवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे परिसर में उगे खरपतवार में आग लग गई। लपटें व धुआं उठने पर परिसर में रहने वाले कर्मियों में खलबली मच गई। सुरक्षा गार्ड सुरेंद्र यादव, वेयर हाउस मैनेजर दिनेश कुमार आदि पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास कर पुलिस को सूचना दी। कुछ देर में थाना प्रभारी एसएन सिंह व चौकी इंचार्ज राकेश कुमार पुलिस बल लेकर पहुंच गए। इधर लोगों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग को काबू करना शुरू किया। पुलिस ने वॉकी टॉकी सेट के 6.38 बजे दमकल को सूचना दी। इधर फायर टैंकर लेकर दमकल जवान रवाना हुए। इसी बीच आग काबू कर ली गई। इसपर दरोगा राकेश कुमार ने आग बुझने की सूचना दमकल को दी। इस पर फायर टैंकर लेकर दमकल कर्मी रास्ते से वापस हो गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दमकल को सूचना सेट के जरिए मिली थी। फायर टैंकर पहुंचने से पहले लोगों ने आग काबू कर दी।