Deprecated: urlencode(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7

Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
बागपत के 'रंडवे' की मुजफ्फरनगर में गोली मारकर हत्या, रूकनपुर गांव में पास पड़ी मिली लाश - the x india
अपराधउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

बागपत के ‘रंडवे’ की मुजफ्फरनगर में गोली मारकर हत्या, रूकनपुर गांव में पास पड़ी मिली लाश

Shot dead
219views

खोपड़ी में सटाकर मारी गई दो गोलियां
मौका-ए-वारदात से दो तमंचे बरामद


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली इलाके के रूकनपुर गांव के पास एक अविवाहित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मूल रूप से बागपत निवासी मृतक युवक फिलहाल कृष्णापुरी में रह रहा था। सोमवार अल-सुबह युवक का गोली लगा शव पड़ा पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहले शिनाख्त कराई और फिर पहचान होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से पुलिस को दो तमंचे और अन्य सामान बरामद हुआ है।
सोमवार तड़के करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नगर कोतवाली इलाके के रूकनपुर गांव के पास एक युवक का लहूलुहान शव पड़ा हुआ है। सुबह-सुबह शव की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन में नगर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।


बिनौली इलाके का रहने वाला था सुधीर
जेब से मिले मोबाइल और आईडी के आधार पर शव की पहचान बागपत जिले के बिनौली थाना इलाके के कमाला गांव के मूल निवासी सुधीर के रूप में हुई। सुधीर अविवाहित था और पिछले करीब 6-7 साल से शहर कोतवाली इलाके की कृष्णापुरी कॉलोनी में रह रहा था।

 

खोपड़ी में मारी गई गोली
सुधीर को उसकी खोपड़ी में दो गोलियां मारकर मौत की नींद सुलाया गया है। उसके पास ही पुलिस को दो तमंचे भी पड़े हुए पाए गए हैं। माना जा रहा है कि हत्यारोपियों ने एक के बाद एक करके सुधीर की खोपड़ी से सटाकर गोली मारी गई और वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर तमंचों को मौके पर ही फेंककर फरार हो गए।

 

तीन-चार दिन से गायब था सुधीर
पुलिस को पुछताछ में परिजनों ने बताया कि वो पिछले तीन-चार दिन से गायब चल रहा था। हालांकि इस संबंध में परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी। ये भी पता चला है कि सुधीर किसी के पास ट्रेक्टर पर ड्राइवर की नौकरी किया करता था। हैरत इस बात की है कि खबर लिखे जाने तक भी परिजनों की तरफ से इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।


”आज सुबह एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जामा तलाशी में मिले मोबाइल और आईडी से मृतक की पहचान बागपत निवासी सुधीर के रूप में हुई। उसे गोली मारी गई है। मौके से दो तमंचे भी बरामद हुए है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।“ :सत्यनारायण प्रजापति, एसपी सिटी, मुजफ्फरनगर

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response