मुजफ्फरनगर में डीजे पर नाचने को लेकर बारातियों में ‘महाभारत’, गोली लगने से एक बाराती की मौत
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार की रात गोली लगने से निखिल नामक एक बाराती की मौत हो गई. डीजे पर डांस करने को लेकर बारातियों के बीच विवाद हुआ और मारपीट के दौरान गोलियां चल गई.
सीओ खतौली रवि शंकर मिश्रा बताते है, “बीती रात करीब डेढ़ बजे मंसूरपुर थाना पुलिस को किंग्सविला रिसोर्ट में बारातियों में झगड़े और फायरिंग की सूचना मिली थी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की गई.”
सीओ रवि शंकर बताते हैं, “प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी सामने आई कि बारात में आए निखिल नामक व्यक्ति गोली लगने से घायल हुआ है. घायल को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया. जहां उपचार दौरान निखिल ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.”
#मुजफ्फरनगर, (यूपी)
◆ मुज़फ्फरनगर डीजे पर डांस को लेकर बारातियों में खूनी संघर्ष
◆ मारपीट के बीच बारातियों में चली गोलियां
◆ गोली लगने से निखिल नामक बाराती की मौत से हड़कंप
◆ निखिल की मौत से परिवार में मचा कोहराम
◆ गाजियाबाद के वसुंधरा से आई थी बारात,
◆ मंसूरपुर के… pic.twitter.com/ZP5tD4cjTj
— The X India (@thexindia) February 1, 2024
सीओ खतौली कहते हैं, “इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मंसूरपुर थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को तलाश शुरू कर दी गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.”
सीओ रवि शंकर के मुताबिक, “लड़क पक्ष मूलतः मुजफ्फरनगर की जाट कॉलोनी के रहने वाले हैं, जो कि वर्तमान में गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में रहते हैं. लड़की पक्ष मंसूरपुर थाना इलाके के खानूपुर गांव निवासी है. वसुंधरा से आई बारात में मुजफ्फरनगर की सिविल लाइन थाना इलाके की चौधरी चरण सिंह कॉलोनी निवासी निखिल भी शामिल हुआ था.”
सीओ बताते हैं, “डीजे के फ्लोर पर डांस करने को लेकर बारातियों के बीच आपस में ही विवाद हुआ था. मारपीट के बाद गोलियां चली और निखिल को गोली लग गई.”