उत्तर प्रदेशभारतमुजफ्फरनगर

जांची गईं 41334 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन, गैरहाजिर रहे 335 परीक्षक

breaking_The_X_India_eng_02
71views

मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पांचवें दिन 41334 कॉपियां जांची गईं। पांच डीएचई और 335 परीक्षक गैरहाजिर रहे। अब तक एक लाख 64 हजार पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है। एक लाख 51 हजार से अधिक कॉपियां जांचने से शेष रह गई हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि जो परीक्षक अनुपस्थित हैं उनके विद्यालय के प्रधानाचार्यों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। रिलीव न होने का कारण पूछते हुए उन्हें नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को पूरे पांच दिन हो गए हैं। चुनाव संबंधी कार्यों को देखते हुए अगले दो दिन मूल्यांकन प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। बृहस्पतिवार को हाईस्कूल की 24,650 और इंटरमीडिएट की 16,684 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकित की गईं। अब तक हाईस्कूल की 1,06,533 और इंटरमीडिएट की 58,389 यानी कुल 1,64,922 कॉपियों की जांच की जा चुकी है।

इस तरह हुआ मूल्यांकन

मूल्यांकन केंद्र

संख्या

इस्लामियां इंटर कॉलेज

11142 (हाईस्कूल)

चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज

13508 (हाईस्कूल)

डीएवी इंटर कॉलेज

5342 (इंटरमीडिएट)

राजकीय इंटर कॉलेज

7000 (इंटरमीडिएट)

एसडी इंटर कॉलेज

4342 (इंटरमीडिएट)

कुल

41334

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response