अमेठी सिटी। मामूली विवाद में गौरीगंज थाने के माधवपुर वार्ड में मंगलवार की देर रात दो पक्ष आमने-सामने हो गए। मारपीट में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चार की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। गौरीगंज थाने के माधवपुर वार्ड निवासी उदयभान सिंह और हीरालाल मौर्या के बीच मंगलवार की देर रात मामूली विवाद में शुरू हुई कहासुनी देखते-देखते मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों ओर से लाठी-डंडों व धारदार हथियार मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष से उदयभान सिंह, सूर्यभान सिंह, मिथिलेश, प्रीति व पप्पू सिंह तो दूसरे पक्ष से हीरालाल, रानी देवी व अमित कुमार घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।
जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ. राजीव शुक्ल ने प्राथमिक उपचार के बाद उदयभान सिंह, प्रीति सिंह व सूर्यभान तो दूसरे पक्ष की रानी देवी की हालात नाजुक देख ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। दोनों पक्ष फिलहाल अभी घायलों के उपचार में जुटे है। अब तक किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण की जांच हो रही है। अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।