पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अपराधी विनोद उपाध्याय के खिलाफ 35 से अधिक केस दर्ज है, विनोद गोरखपुर के भुईया थाने के माया बाजार का रहनेवाला है. विनोद की गिनती गोरखपुर जिले के टाप-10 बदमाशों में होती थी.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कुख्यात अपराधी विनोद उपाध्याय को यूपी एसटीएफ ने सुल्तानपुर में एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. विनोद उपाध्याय अल-सुबह साढ़े 3 बजे बजे एसटीएफ के साथ एनकांउटर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. जख्मी विनोद को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया.
यूपी पुलिस के मुताबिक़, विनोद पर प्रदेश के अलग-अलग थानों में हत्या, अपहरण, फिरौती और लूटपाट के 35 मुकदमे दर्ज थे.
#सुल्तानपुर: माफिया विनोद उपाध्याय एसटीएफ की मुठभेड़ में ढ़ेर, गोरखपुर पुलिस ने एक लाख का इनाम किया था घोषित, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, लखनऊ में कई बड़ी वारदातों को दे चुका था अंजाम, अयोध्या के मयाबाजार का रहने वाला था विनोद। @Uppolice @sultanpurpolice #Encounter #TheXIndia pic.twitter.com/Bv0PiFOqXq
— The X India (@thexindia) January 5, 2024
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, विनोद उपाध्याय लंबे समय से फरार चल रहा था. उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था. अधिकारियों को जैसे ही विनोद के बारे में पता चला, तत्काल पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा. लेकिन बदमाश विनोद पुलिस को देखते ही भागने लगा.
पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने के लिए बोला तो वह फायरिंग करने लगा. ऐसे में पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि पुलिस की गोली लगने से वह जख्मी हो गया था. पुलिस उसको इलाज के लिए अस्पताल ले गई थी, जहां उसने दम तोड़ दिया.