Deprecated: urlencode(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7

Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
गायकवाड़ के 123 रन पर कैसे भारी पड़ा मैक्सवेल का 104, पढ़िए आख़िरी दो ओवर का रोमांच - the x india
खेलभारतमनोरंजन

गायकवाड़ के 123 रन पर कैसे भारी पड़ा मैक्सवेल का 104, पढ़िए आख़िरी दो ओवर का रोमांच

100views
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरी टी20, गुवाहाटी
  • भारत 222-3 (20 ओवर): गायकवाड़ 123* (57), बेहरेनडॉर्फ 1-12
  • ऑस्ट्रेलिया 225-5 (20 overs): मैक्सवेल 104*; बिश्नोई 2-32
  • ऑस्ट्रेलिया की पांच विकेट से जीत

ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे तेज़ शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांच मैचों की सिरीज़ में अपनी टीम के लिए उम्मीदें बरक़रार रखी हैं.

मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मैच में मैक्सवेल 48 गेंदों में 104 रन बनाकर नॉट आउट रहे. उन्होंने आठ छक्के और आठ चौके लगाए.

ऋतुराज गायवाड़ ने भी शानदार पारी खेलते हुए 57 गेंदों में 123 रन बनाते हुए भारत को 222 रनों तक पहुंचाने में मदद की थी, मगर ऑस्ट्रेलिया ने आख़िरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

भारत अब भी पांच मैचों की इस सिरीज़ में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है.

चार ओवरों में 12 रन देकर एक विकेट हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ जेसन बेहरेनडॉर्फ ने कहा, “यह क्रिकेट का असाधारण खेल रहा.”

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response