उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरराजनीति

‘माननीय’ नहीं सुधरने देंगे शहर! ‘मंत्री से संतरी’ तक कर रहे सिफारिशी कॉल

E Rikshaw
160views

मुजफ्फरनगर शहर की सड़कों पर जाम की समस्या को सुलझाने की कोशिश में यातायात विभाग ने अवैध ई-रिक्शाओं के खिलाफ अभियान चलाया। लेकिन जैसे ही अधिकारियों ने इन वाहनों को जब्त करना शुरू किया, उनके फोन लगातार बजने लगे।

चाहे सत्ताधारी नेता हों या विपक्ष के प्रतिनिधि, हर कोई सिफारिशी कॉल्स कर रहे थे। यहां तक कि किसान यूनियन के पदाधिकारी भी अधिकारियों पर दबाव डालने लगे।

 

ई-रिक्शाओं का मकड़जाल और शहर

शहर में अवैध रूप से चल रहे सैकड़ों ई-रिक्शाओं की धर-पकड़ के बाद यातायात विभाग ने उन्हें पुलिस लाइन भिजवाना शुरू किया। लेकिन इससे भी सिफारिशों का सिलसिला नहीं रुका। एक कॉल खत्म होती नहीं थी कि दूसरी कॉल वेटिंग में आ जाती।

दो दिन तक चले इस अभियान के बाद अधिकारियों को इसे रोकना पड़ा, लेकिन सिफारिशों का दौर अब भी जारी है।

 

210 ई-रिक्शा सीज, ढील भी दी गई

यातायात एसपी अतुल चौबे ने बताया, “हमारे द्वारा अवैध ई-रिक्शाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 210 अवैध ई-रिक्शाओं को सीज किया गया। अभियान फिलहाल स्थगित किया गया है, लेकिन समय-समय पर इसे जारी रखा जाएगा।”

E-Riksha

शपथ-पत्र के बदले चेतावनी

जब्त की गई ई-रिक्शाओं को छोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, लेकिन केवल उन्हीं वाहनों को छोड़ा जा रहा है जिनके कागजात पूरे हैं।

ई-रिक्शा मालिकों से 10 रुपये के स्टांप पेपर पर शपथ-पत्र लिया जा रहा है, जिसमें यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वे अवैध रूट पर रिक्शा नहीं चलाएंगे। इसके बाद ही उन्हें हिदायत देकर ई-रिक्शा वापस किया जा रहा है।

 

TI से उलझे BJP नेता, वीडियो वायरल

शहर के शिव चौक पर यातायात TI इंद्रजीत सिंह ई-रिक्शा चालकों को चेतावनी दे रहे थे, तभी बीजेपी के एक तथाकथित नेता उनसे उलझ पड़े।

कथित नेता जी ने टीआई को गरीब ई-रिक्शा चालकों को परेशान करने का आरोप लगाया। यह झगड़ा इतना बढ़ा कि नेता जी ने अपने ‘आका’ को फोन मिला दिया और टीआई के खिलाफ ‘अनाप-शनाप’ बातें करने लगे।

E Rikshaw

सोशल मीडिया पर छाया नेता जी का वीडियो

मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद कथित नेता जी की काफी फजीहत हो रही है।

 

सिफारिशों की बाढ़ से जूझते अधिकारी

यातायात विभाग के अधिकारियों के लिए ई-रिक्शाओं की धर-पकड़ अब एक राजनीतिक सिरदर्द बन चुकी है। सत्ताधारी और विपक्षी नेताओं से लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारी तक अपने-अपने पक्ष में सिफारिशें कर रहे हैं।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response