Deprecated: urlencode(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7

Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
दलित की घुड़चढ़ी में डीजे पर गाना बजाने पर विवाद, संघर्ष में दूल्हे के भाई समेत कई घायल - the x india
अपराधउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

दलित की घुड़चढ़ी में डीजे पर गाना बजाने पर विवाद, संघर्ष में दूल्हे के भाई समेत कई घायल

markarimpur
554views

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दलित युवक की घुड़चढ़ी के दौरान डीजे पर जातिगत गाना बजने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया. डीजे पर बज रहे कथित जातिगत गाने का ठाकुर समाज के कुछ लोगों ने विरोध किया. जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के भाई समेत कई लोग घायल हो गए.

जातीय संघर्ष की सूचना पर सीओ खतौली रामशीष यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की सुरक्षा के बीच दलित युवक की शादी की रश्में पूरी कराई गई.

markarimpur

दरअसल, खतौली कोतवाली क्षेत्र के मढ़करीमपुर गांव में सोमवार को दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले अमृत की गांव में घुड़चढ़ी निकाली जा रही थी. राजपूत समाज के मोहल्ले में पहुंचते ही डीजे पर कथित जातिगत गाना बजने लगा, जो राजपूत (ठाकुर) समाज के लोगों को नागवार गुजरा. ठाकुर समाज के कुछ लोगों ने गाने का विरोध किया, लेकिन घुड़चढ़ी में शामिल दलित समाज के लोग कथित गाना बजाने की जिद पर अड़ गए, जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। जिसमें दूल्हे अमृत के भाई समेत 3-4 लोग घायल हो गए.

markarimpur
अमृत, दलित दूल्हा

दलित दूल्हा अमृत कहते हैं, “गांव में घुड़चढ़ी निकाली जा रही थी और डीजे पर गाना बज रहा था. गांव के कुछ राजपूत समाज के लोग उस गाने को बंद करने को कहने लगे. गाना बंद करने की वजह पूछने पर राजपूतों ने मारना-पीटना शुरू कर दिया.”

markarimpur
रामाशीष यादव, सीओ खतौली, मुजफ्फरनगर

सीओ खतौली रामाशीष यादव बताते हैं, “मढकरीमपुर में एक समाज के पक्ष द्वारा घुड़चड़ी की परंपरा का पालन किया जा रहा था और उसके साथ डीजे बज रहा था. डीजे में जातिगत आधारित गाने चल रहे थे. जिस पर दूसरी जाति के युवकों ने आपत्ति की.”

सीओ रामाशीष यादव आगे कहते हैं, “आपत्ति करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी फिर मारपीट में तब्दील हो गई. इस मारपीट में एक पक्ष के तीन लोगों को चोट आई है.  जिनको तत्काल अस्पताल के लिए भेज दिया गया.”

markarimpur

खतौली सीओ रामाशीष यादव बताते हैं, “इस संदर्भ में पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर लेकर के अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है और जो भी उनकी परंपरा के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम था, वह सुचारू रूप से जारी है.”

Read Also:

बागपत के ‘रंडवे’ की मुजफ्फरनगर में गोली मारकर हत्या, रूकनपुर गांव में पास पड़ी मिली लाश

मुजफ्फरनगर में सर्राफ के घर-दुकान दिन दहाड़े डकैती, बदमाश लूट ले गए करीब 20 लाख का सोना-चांदी

 

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response