दिव्यांग ढाबा मालिक ने बताई ‘460 रुपये के पराठे’ की सच्चाई! बोला, ‘साजिशन किया जा रहा बदनाम’! डीएम से की शिकायत

मुजफ्फरनगर के खतौली बाइपास पर प्रिंस ढाबा चलाने वाले 90% दिव्यांग आदिल शुक्रवार को परिजनों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डीएम उमेश कुमार मिश्रा को प्रार्थना-पत्र सौंपा।   29 नवंबर की रात का पूरा सच! आदिल ने बताया कि 29 नवंबर 2025 को रात सवा दस बजे आशु अल्वी (निवासी रथेड़ी) अपने साथी के … Continue reading दिव्यांग ढाबा मालिक ने बताई ‘460 रुपये के पराठे’ की सच्चाई! बोला, ‘साजिशन किया जा रहा बदनाम’! डीएम से की शिकायत