Deprecated: urlencode(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7

Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
'भाजपा का वॉल पेंटिंग अभियान, फिर इस बार मोदी सरकार' :नक़वी - the x india
उत्तर प्रदेशभारतराजनीति

‘भाजपा का वॉल पेंटिंग अभियान, फिर इस बार मोदी सरकार’ :नक़वी

Senior BJP leader and former Union Cabinet Minister Mukhtar Abbas Naqvi did wall writing in Hindi and Urdu 'Phir this time Modi government'
392views

रामपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर के शहजाद नगर में लोकसभा चुनाव के लिए दीवार लेखन कार्यक्रम में ‘ फिर इस बार मोदी सरकार’ हिंदी और उर्दू में दीवार लेखन किया। इस दौरान उन्होंने दीवार पर कमल का चित्र बनाया।

उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर भरोसा जताते हुए दीवार पर लिखा कि ‘ फिर इस बार मोदी सरकार’। उन्होंने वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “यह हम सभी का संकल्प है। नरेंद्र मोदी सुशासन और समावेशी विकास के ग्लोबल ब्रांड बन गए हैं।”

उन्होंने कहा कि “मोदी सरकार देश की धाक-धमक, विकास-विश्वास, सुशासन-समृद्धि की जरूरत है। हमें  फिर इस बार मोदी सरकार’ के संकल्प को साकार करने के लिए जनता के बीच अपने काम के लेखे जोखे के साथ जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि “हमारे काम की गिनती और लोगों के विश्वास का गणित फिर नरेंद्र मोदी सरकार को जनादेश देगी। हिंदी और उर्दू में नक़वी ने दीवार लेखन किया और कहा कि मोदी सरकार भारत के सम्मान, सुरक्षा, समृद्धि की गारण्टी है।”

उन्होंने कहा कि “कुछ राजनीति पार्टियाँ अपने गुनाहों के गटर मे गठबन्धन का शटर लगा कर २४ के चुनावी चौपाल पे चिकचिक में लगे हैं। वही पब्लिक मोदी के जीत की हैट्रिक की ठान चुकी है”

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, अभय गुप्ता, राकेश मिश्रा, ज्वाला प्रसाद गंगवार, कपिल आर्य, जागेश्वर दयाल दीक्षित, मोहनलाल सैनी, चंद्र प्रकाश शर्मा, महा सिंह राजपूत, जगपाल यादव, दिलीप अरोड़ा, मोहन लोधी, महेश मौर्या, नरेंद्र गंगवार, दीक्षा गंगवार, टेकचंद गंगवार, देवेंद्र सैनी, भूकन प्रधान, सोनू लोधी आदि उपस्थित रहे।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response