WhatsApp Uptate: व्हाट्सएप का नया फीचर लॉन्च, अब एक ही WhatsApp में चला सकते हैं दो अकाउंट
WhatsApp Update: WhatsApp ने अपना एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद यूजर्स अब एक WhatsApp से दो अलग-अलग नंबरों पर WhatsApp चला सकते हैं। यानि अब आप एक ही मोबाइल और एक ही WhatsApp से दो अकाउंट चला सकते हैं। इसके लिए आपको ना दूसरा मोबाइल लेना होगा और ना ही अन्य कोई थर्ड पार्टी का App डाउनलोड करना होगा।
ये फीचर भी फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर अथवा जीमेल की ही तरह काम करेगा। यानि आपको अकाउंट स्विच करना होगा और आप दूसरे नंबर के WhatsApp को इस्तेमाल कर सकें। चलिए आपको WhatsApp के इस खास फीचर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
WhatsApp का मल्टीपल अकाउंट्स वाला फीचर
दरअसल, WhatsApp के मल्टीपल अकाउंट्स वाले इस फीचर का यूजर्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। क्योंकि WhatsApp ने अपने इस फीचर को बीटा यूज़र्स के लिए ही टेस्टिंग मोड में रखा था, जिसके बाद अब इस फीचर को आम यूज़र्स के लिए भी रोलआउट करना शुरू कर दिया गया था। फरवरी 2024 को कंपनी ने इसे पूरी तरह से शुरू कर दिया है। जहां पहले WhatsApp एक स्टेट्स अपडेट के जरिए लोगों को इस बारे में जानकारी मुहैया करा रहा था, वहीं अब मैसेज के जरिए लोगों को इस मल्टीपल अकाउंट्स वाले फीचर को इस्तेमाल करने के लिए बोला जा रहा है। चलिए अब आपको इसके लिए फॉलो करना वाला प्रोसेस की भी जानकारी देते हैं।
#WhatsApp Update:
◆ WhatsApp ने आज 23 फरवरी 2024 को अपना एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद यूजर्स अब एक WhatsApp से दो अलग- अलग नंबरों पर WhatsApp चला सकते हैं। यानि अब आप एक ही मोबाइल और एक ही WhatsApp से दो अकाउंट चला सकते हैं। इसके लिए आपको ना दूसरा मोबाइल लेना होगा और… pic.twitter.com/5XxRnygqC4— The X India (@thexindia) February 23, 2024
एक व्हाट्सएप पर ऐसे बनाए दो-दो अकाउंट
अगर आपके WhatsApp पर व्हाट्सएप कंपनी की तरफ से कोई मैसेज आया है तो उसे फॉलो करें और अगर कोई मैसेज नहीं मिला है तो जल्दी से अपना WhatsApp प्ले स्टोर से अपडेट कर लें। WhatsApp अपडेट करने के बाद नीचे बताए जा रहे प्रोसेस को फॉलो करें।
Please Follow Instructions:
स्टेप 1: अपने मोबाइल में अपना WhatsApp अकाउंट खोलें।
स्टेप 2: WhatsApp के टॉप-राइट पर दिख रहे 3 डॉट वाले आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद Setting पर क्लिक करें।
स्टेप 4: इसके बाद Account पर क्लिक करें.
स्टेप 5: इसके बाद नीचे से दूसरे स्थान पर दिख रहे नए ऑप्शन Add Account पर क्लिक करें।
स्टेप 6: इसके बाद पहले नंबर पर आपका अपना WhatsApp अकाउंट दिखाई देगा और दूसरे नंबर पर + साइन के साथ दिख रहे Add Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 7: इसके बाद ऑप्शन Agree and Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 8: अब आप यहां पर अपना दूसरा नंबर डाले, जिससे आप अपना दूसरा WhatsApp अकाउंट चलाना चाहते हैं और Next पर क्लिक करें।
स्टेप 9: WhatsApp पर क्लिक करने के बाद एक OTP आएगा। वैसे तो वो ऑटोमेटिक फीड जो जाएगा और अगर ना हो तो खुद ही ओटीपी डालकर प्रोसेस पूरा करें। जिसके बाद आपका दूसरा WhatsApp अकाउंट भी शुरू हो जाएगा।
ऐसे बदला जा सकेगा अकाउंट
अब आपके एक ही मोबाइल और एक ही एप में दो-दो WhatsApp चल रहे हैं। जब भी आपको जिस नंबर के WhatsApp को इस्तेमाल करना है, उसके लिए आपको केवल ठीक वैसे ही करना होगा, जैसे एक फोन में दो या उससे ज्यादा फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) या फिर ट्वीटर अकाउंट्स (Twitter Account) यूज़ करने के लिए किया जाता है।
Business WhatsApp में ये फीचर नहीं
यहां पर ये बात भी ध्यान देने वाली है कि ये फीचर अभी तक केवल सिंपल WhatsApp पर ही शुरू किया गया है, अभी बिजनेस व्हाट्सएप पर ये फीचर उपलब्ध नहीं है। इसलिए अगर आप दो-दो मोबाइल नंबर के लिए एक मोबाइल में ये दोनों ही WhatsApp (सिंपल WhatsApp और बिजनेस WhatsApp) इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेहद काम का फीचर है। क्योंकि अब आप केवल एक ही WhatsApp से दो-दो अकाउंट मैनेज कर सकते हैं।
ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट्स करके जरूर बताइए और इसे अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें।