अपराधउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में सर्राफ के घर-दुकान दिन दहाड़े डकैती, बदमाश लूट ले गए करीब 20 लाख का सोना-चांदी

muzaffarnagbar robbery
1.5kviews

मस्जिद के लिए 500 रुपये छोड़ गए बदमाश

बदमाशों ने करीब एक घंटे तक मचाया तांडव

बुर्का पहन औरत बनकर आया था एक बदमाश

पूरे परिवार को बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम


  • रिपोर्टः अमित सैनी, मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली इलाके के शाहबुद्दीनपुर रोड पर सोमवार को दिन दहाड़े सर्राफ के घर और दुकान पर 5-6 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने डकैती डालकर सनसनी फैला दी। सर्राफ समेत पूरे परिवार को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर बदमाशों ने करीब एक घंटे तक जमकर लूटपाट की। बदमाश 200 ग्राम सोना, चांदी और अन्य कीमती सामान के अलावा सीसीटीवी की डीवीआर भी उखाड़कर ले गए। सूचना मिलते ही एसएसपी अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बातचीत की। इस सनसनीखेज घटना के खुलासे के लिए एसओजी के साथ-साथ तीन थानों की टीमों का गठन किया गया है।

 


क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शहाबुद्दीनपुर रोड की पीर वाली मस्जिद के पास रहने वाले फखरूल हसन घर के अंदर ही ज्वेलरी बनाने की फैक्ट्री है, जबकि बाहरी तरफ नूर ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। सोमवार सुबह करीब 10ः30 बजे बुर्काधारी समेत दो लोग ज्वैलरी खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंचे। फखरूल हसन से सोने के टॉप्स दिखाने को कहा। जैसे ही वो उन्हें टॉप्स दिखाने लगा, वैसे ही बदमाश अपने असली रंग में आ गए। फखरूल जिसे महिला समझ रहा था, असल में बुर्के के अंदर भी एक आदमी ही थी, जिन्होंने सबसे पहले फकरुल हसन को तमंचे की नोक पर आतंकित करते हुए उसे कब्जे में ले लिया।

muzaffarnagbar robbery

5 से 6 की संख्या में थे बदमाश

फखरूल हसन को गन प्वाइंट पर लेने के बाद दोनों बदमाशों ने इशारा करके अपने बाकी साथियों को भी अंदर बुला लिया। बदमाशों ने सबसे पहले दुकान का शटर गिराया और वहां का सारा सामान समेट लिया। उसके बाद फकरुल हसन को लेकर घर के अंदर दाखिल हो गए।

 

बाथरूम और कमरे में किए बंद

परिवार की सभी महिलाओं को गन प्वाइंट पर लेकर एक कमरे में बंद कर दिया, जबकि फकरुल हसन को बाथरूम में बंद कर दिया। पूरे परिवार को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने पूरे घर को जमकर खंगाला। बदमाशों ने शोर मचाने पर पीड़ित परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी।

muzaffarnagbar robbery

करीब 20 लाख का सोना-चांदी ले गए बदमाश

बदमाशों ने घर के अंदर बनी फैक्ट्री और दुकान से करीब 200 ग्राम सोना, चांदी और अन्य सामान लूट लिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने महिलाओं के गहने भी उतरवा लिए, जबकि दुकान में रखी 50 हजार रुपये की नकदी भी लूट ली। बदमाशों द्वारा लूटे गए सामान की कीमत तकरीबन 15 से 20 लाख रुपये के आसपास आंकी जा रही है।

 

मस्जिद के नाम पर छोड़ दिए 500 रुपये

पीड़ित फखरूल हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि घर के अंदर 10 हजार रुपये मस्जिद के भी रखे हुए थे। जब बदमाशों से मस्जिद की रकम नहीं लूटने की गुजारिश की तो उन्होंने 500 रुपये मस्जिद के नाम के छोड़ दिए, जबकि बाकी 9500 रुपये भी लूट लिए।

muzaffarnagbar robbery

एक घंटे तक बदमाशों ने मचाया उत्पात

बदमाश करीब एक घंटे तक मकान के अंदर ही रहे और जाते वक्त अपने साथ घर-दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उखाड़कर ले गए। बदमाश घर-दुकान के अंदर करीब सुबह 10ः30 बजे घुसे थे और करीब 11ः30 बजे तक अंदर ही रहे। पूरे इत्मीनान के साथ वारदात को अंजाम देने के बाद ही बदमाश बाहर निकले।

 

बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश

पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि बदमाश बाइकों पर सवार होकर आए थे। पुलिस का ये भी दावा है कि मौका-ए-वारदात से पुलिस के हाथ कुछ अहम सबूत लगे हैं और एक बाइक को भी ट्रेस कर लिया गया है। पुलिस का मानना है कि इस वारदात में ज्वैलर्स फखरूल हसन के किसी करीबी अथवा जानकार का हाथ हो सकता है।

muzaffarnagbar robbery

एसएसपी ने दिलाया खुलासे का भरोसा

बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह से पीड़ित परिवार बंधन मुक्त हुआ और पुलिस को सूचना दी। दिन दहाड़े डकैती की वारदात की खबर सुनते ही मुजफ्फरनगर पुलिस में हडकंप मच गया। एसएसपी अभिषेक सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने पीड़ित परिवार से बातचीत कर जल्द ही घटना का खुलासा करने का भरोसा दिलाया।

 

क्या कहते हैं पीड़ित और पुलिस अधिकारी?

“बदमाशों ने दुकान और घर का सारा सामान लूट लिया। मुझे और मेरे पूरे परिवार को गन दिखाकर आतंकित किया था। एक बदमाश बुर्का पहनकर आया था। उन्होंने मुझसे टॉप्स दिखाने को कहा था और उसके बाद गन दिखाकर बंधक बना लिया। बदमाशों ने घर और दुकान में रखे सोने-चांदी के सामान के अलावा घर की महिलाओं द्वारा पहनी सोने की चीजें भी लूट ली। घटना के बाद बदमाश हमे हाथ-पैर और मुंह पर कपड़ाकर बाहर से कुंडी लगाकर छोड़ गए। हमने किसी तरह से धक्का मार-मारकर दरवाजे की कुंडी तोड़ी और हम बाहर निकल सके। उसके बाद हमने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी।” :फकरूल हसन, पीड़ित सर्राफ कारोबारी


“घटना गंभीर है। बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। एक बदमाश बुर्का पहनकर आया था। बदमाश करीब एक घंटे तक घर के अंदर मौजूद रहे और सारा सामान लूट लिया। मौके से कुछ अहम सुराग हाथ लगे है। एक बाइक भी ट्रेस की गई है। घटना के खुलासे के लिए एसओजी और तीन थानों की टीमों को लगाया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।” :अभिषेक सिंह, एसएसपी, मुजफ्फरनगर

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response