Deprecated: urlencode(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7

Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
तहसीलदार को किसान ने जड़ा ज़ोरदार थप्पड़ | ज़मीन पर गिरे - the x india
वीडियो

तहसीलदार को किसान ने जड़ा ज़ोरदार थप्पड़ | ज़मीन पर गिरे

63views

फिरोजाबाद में जमीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार को मारा थप्पड़

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एसडीएम ने भेज दिया जेल

फिरोजाबाद। जसराना के गांव नगला तुर्सी में जमीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार और राजस्व टीम के साथ दो लोगों ने अभद्रता कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की तो एसडीएम ने दोनों को जेल भेज दिया। फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना के गांव नगला तुर्सी में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है।

एक पक्ष द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की गई थी। विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद राजस्व टीम के साथ गांव में पहुंचे। इस दौरान दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र एवं वीरेश्वर मौके पर आ गए और हंगामा करने लगे। तहसीलदार और राजस्व टीम ने विवाद करने से रोका तो दोनों युवकों ने तहसीलदार के साथ हाथापाई करते हुए उन्हें थप्पड़ मार दिया।

इसका वीडियो भी सामने आया है। तहसीलदार के साथ हाथापाई होने पर राजस्व टीम सकते में आ गई। टीम द्वारा अभद्रता करने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिसकर्मियों ने दोनों को अंदर बिठा ​दिया। जहां तहसीलदार भी पीछे बैठने जा रहे थे। तभी अंदर बैठे आरोपी किसान ने उन्हें लात मारकर जमीन पर गिरा दिया। उसके बाद तहसीलदार आगे बैठे।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए एसडीएम के सामने पेश किया। एसडीएम ने दोनों को जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए तहसीलदार लालता प्रसाद ने बताया जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए वह नगल तुर्सी गए थे। विवाद को सुलझाने के दौरान दोनों युवकों ने उनके साथ हाथापाई की है।

दोनों युवकों को पड़कर पुलिस को सोपा गया है। लेखपाल द्वारा तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने कहा दोनों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response