Deprecated: urlencode(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7

Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
रायबरेली से अमेठी कोतवाली क्षेत्र में आई बारात, रात्रि दो बजे कार से घर वापस लौट रही तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन की मौके पर मौत, छह लोग थे सवार - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

रायबरेली से अमेठी कोतवाली क्षेत्र में आई बारात, रात्रि दो बजे कार से घर वापस लौट रही तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन की मौके पर मौत, छह लोग थे सवार

Accident In Amethi
79views

बारात से घर वापस जा रहे बारातियों की कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें कार पर सवार छः में से तीन मौत हो गई, और तीन की गंभीर हालत देख एम्स रायबरेली रिफर कर दिया। रायबरेली से अमेठी कोतवाली क्षेत्र में आई बारात के बाराती मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद देर रात्रि दो बजे कार से घर वापस रायबरेली को जा रहे थे, कोतवाली क्षेत्र गौरीगंज के अमेठी सड़क पर टिकरिया गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

इस घटना में कार में सवार आलोक सिंह निवासी पहाड़पुर, थाना महाराजगंज, जिला रायबरेली, संतोष सिंह (45) निवासी पहाड़पुर थाना महाराजगंज, रायबरेली, दीपा सिंह (30) पत्नी अनिल सिंह राजपूत निवासी रामपुर, थाना शाहगंज, जिला जौनपुर, अनुष्का(23) पत्नी आर पी सिंह निवासी ताला गोपालपुर, थाना भदोखर, जिला रायबरेली, निहारिका सिंह(19) पुत्री संतोष सिंह निवासी पहाड़पुर, थाना महाराजगंज, रायबरेली व मानवीर सिंह(17) पुत्र हरिनाथ सिंह निवासी पहाड़पुर, थाना महाराजगंज जिला रायबरेली गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलावस्था में मानवीर सिंह ने घटना की एम्बुलेंस 108 और यूपी 112 को दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी अभिषेक सिंह पायलट शिव कुमार यादव ने गाड़ी का शीशा और दरवाजा तोड़कर बड़ी मशक्कत के बाद कार से सभी घायलों को बाहर निकाला, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया।

जहां डॉक्टर ने आलोक सिंह, संतोष सिंह व दीपा सिंह को मृत्यु घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अनुष्का, निहारिका सिंह व मानवीर सिंह को प्राथमिक उपचार बाद गंभीर हालत देख एम्स रायबरेली रिफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। और मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response