उत्तर प्रदेशभारत

मलयेशिया में नौकरी के नाम पर तीन को ठगा

symbolic picture
79views

नसीराबाद (रायबरेली)। अमेठी जनपद के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पैठाना निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप लगाया कि दस माह पहले नसीराबाद थाना क्षेत्र के थौरी गांव निवासी अभिषेक ने मलयेशिया में एक चॉकलेट कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 20 हजार रुपये लिए थे।

परशदेपुर निवासी रोहित से एक लाख 20 हजार व थौरी निवासी अखिलेश कुमार से एक लाख 50 हजार रुपये लिए थे। तीनों जब मलयेशिया पहुंचे तो वहां उनका ईंट की ढुलाई के काम में लगा दिया गया। तीनों घर से पैसे मंगा कर वापस लौटे। इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

खाते से उड़ाए एक लाख 60 हजार रुपये

हलोर (रायबरेली)। महराजगंज क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर आवाडीह में खाते से एक लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए गए। आरोप है कि गांव निवासी छेद्दू के खाते से गांव के एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर एक लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए। वहीं पीड़ित को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की तो मामला हलोर पुलिस सहायता केंद्र पहुंच गया। हालांकि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response