Deprecated: urlencode(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7

Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
UP: इलैक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने से एक्टिवा व कार जलकर राख - the x india
उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरविविध

UP: इलैक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने से एक्टिवा व कार जलकर राख

Meerapur
100views

मुज़फ़्फ़रनगर:  मीरापुर कस्बे के मौहल्ला कोटला पुरानी घास मंडी स्थित एक मकान में देर रात इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में आग लग गई। जिससे स्कूटी, एक्टिवा स्कूटी व कार तथा आसपास रखा घर का सामान भी जल गया।

मौहल्ला कोटला पुरानी घास मंडी में रहीस आलम पुत्र अजीजुल हसन सीकरी वाले का मकान स्थित है, उन्होंने कुछ दिनों पहले बैटरी से संचालित होने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी। बताया गया है कि रहीस आलम ने उसे चार्जिंग पर लगाया था, चार्जिंग फुल होने के बाद वह सोने के लिए चला गया था। रात करीब दो बजे स्कूटी में फाल्ट होने से बैटरी में आग लग गई, जिससे पूरी स्कूटी जल गई, स्कूटी की आग आसपास भी फैल गई।

स्कूटी के बराबर में खडी एक्टिवा स्कूटी तथा निशान मेगनाईट कार भी जलने लगी कुछ देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा पूरे घर में धूंआ फ़ैल गया, जिस कारण रहीस आलम व परिजनों की आंखे खुल गयी तथा उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पास में रहने वाले विकास, जुगनू, अमन व शिजान आदि मौके पर पहुंचे तथा रहीस आलम के परिवार को छत से दूसरे मकान से सुरक्षित निकाल लिया।

आसपास के लोगों  ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बढ़ती देख दमकल को भी सूचना दी गई तथा 112 पर  काल की गयी, तो काल उत्तराखंड में जाकर लगी, जिस कारण मौहल्ले वाले खुद ही आग बुझाने का प्रयास करते रहे।

आग लगने से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घर स्वामी की दो स्कूटी व एक कार सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। रहीस आलम ने बताया कि उसकी पत्नी शबाना खानम की ओर से थाने में अग्रिम कार्यवाही के लिए तहरीर दे दी गई है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response