Up :आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, मां और बेटी के पवित्र रिश्ते के बारे में आपने जरूर देखा और सुना होगा |अब अगर आपको पता चले कि एक मां ने अपनी ही बेटी के बदले 5 लाख की डिमांड की है तो फिर आप क्या कहेंगे. इतना ही नहीं मां ने यहां तक कह दिया कि जब तक शर्त पूरी नहीं होगी, बेटी ससुराल नहीं जाएगी |
सास की बात सुन परेशान दामाद मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया. पीड़ित की बात सुन पुलिस दंग रह गई. इसके बाद मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया गया |
यह है पूरा मामला
फिरोजाबाद की रहने वाली एक युवती की शादी आगरा के इरादतनगर क्षेत्र के रहने वाले युवक से हुई थी. युवक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. दोनों की 6 महीने की बेटी भी है. शादी के 1 साल तक तो सब कुछ ठीक ठाक चला, लेकिन फिर आए दिन पति पत्नी में विवाद होने लगा. पत्नी मायके में जाकर रुकी तो पति लेने गया. इसके बदले में पहली बार सास ने दामाद से 50 हजार रुपए मांगे कहा बेटी रुकी है उसकी दवाई और खानपान में पैसा खर्च हुआ पति ने पैसों का बंदोबस्त करके सास को दिया फिर अपनी पत्नी को लेकर घर आ गय | इसके बाद सब ठीक चल रहा था, तभी पत्नी पड़ोसी युवक से बात करने लगी. यह बात पति को नागवार गुजरी |इसी बात पर फिर से संग्राम छिड़ गया और पत्नी अपने मायके में रहने लगी |
थोड़े दिनों के बाद पति दोबारा अपनी पत्नी को लेने उसके मायके गया, तो इस बार सास और पत्नी ने 5 लाख रुपए की डिमांड की इसके बाद पति ने पुलिस थाने शिकायत की |पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर किया
काउंसलर्स ने दोनों पक्षों को बुलाया तो दोनों ने ही एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया | पति का कहना है कि पत्नी के पड़ोस के रहने वाले युवक से अवैध संबंध है. वह उसी के साथ अपने मायके जाती है | जब लेने गया तो पत्नी और सास ने 5 लाख रुपए की मांग की |पहले 50 हजार रुपये की डिमांड की गई थी, अब 5 लाख की मांग कर रहे है | सास का कहना है कि पैसे दो और बेटी को ले जाओ, वहीं पत्नी का कहना है कि पति आए दिन मारपीट करता है. कई बार समझाया, लेकिन पति की समझ में नहीं आता | मेरे साथ मेरी छोटी बच्ची भी है. पालन पोषण का खर्चा होता है. फिलहाल अब काउंसलर्स दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रहे है. अब अगली तारीख दी गई है.
.