Deprecated: urlencode(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7

Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
UP: वन विभाग ने छापेमारी कर बरामद किए वन्य प्राणी के अंग - the x india
अपराधउत्तर प्रदेशबिग ब्रेकिंगविविध

UP: वन विभाग ने छापेमारी कर बरामद किए वन्य प्राणी के अंग

Jalaun news
64views

जालौन: जिला वन अधिकारी प्रदीप कुमार ने सूचना के आधार पर अपनी टीम के साथ महिला तालाब स्थित ओमप्रकाश गुप्ता की दुकान पर छापा मारा। यहां पर गहन चेकिंग में हिरन के सींग से लेकर हाथी दांत का बुरादा, सालम पंजा, स्पाइनी टेल्ड लिजार्ड की डेड बॉडी, ममीरस चीनी, टैक्सस वाली चियाना समेत तमाम जंगली जानवरों के अंगों से निर्मित सामग्री जब्त की गई।

कार्रवाई के दौरान दुकान से अजय पुत्र गुड्डू निवासी परासन, दीपू पुत्र रामबाबू निवासी परासन, सतीश पुत्र माता प्रसाद गुप्ता निवासी नूरपुर तहसील कालपी, विश्राम पुत्र स्वर्गीय बाबू सिंह निवासी चौरसी थाना कोतवाली उरई को हिरासत में लिया गया। सभी पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

बुधवार की शाम मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। जिला वन अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बरामद जीव अंगों सामान की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। जिला वन अधिकारी ने बताया कि उक्त लोग काफी समय से तमाम जंगली जानवरों के अंगों से निर्मित सामग्री तैयार कर उसकी बिक्री कर रहे थे।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response