Deprecated: urlencode(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7

Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
UP: सॉल्वर गिरोह का सरगना गिरफ्तार - the x india
अपराधउत्तर प्रदेशविविध

UP: सॉल्वर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

Demo pic
82views

प्रयागराज: सिपाही भर्ती में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले सॉल्वर के बाद पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है, दर्पण सरोज उर्फ डीपी को रविवार शाम को पटेल चौराहे के पास गिरफ्तार किया गया।

आरोपी प्रयागराज का रहने वाला है। पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश कर रही थी, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी प्रयागराज के थाना होलागढ़ के कोठी का दर्पण सरोज उर्फ डीपी पुत्र सैधुई प्रसाद है।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय 17 फरवरी की सिपाही भर्ती परीक्षा में केंद्र था। यहां द्वितीय पाली में संग्रामगढ़, प्रतापगढ़ के संदीप कुमार पुत्र रामधनी यादव के स्थान पर होलागढ़ प्रयागराज का अजय कुमार पुत्र रामकिशोर परीक्षा दे रहा था।

अजय को जब पकड़ा गया तो उसने बताया था कि डीपी नाम के व्यक्ति के माध्यम से पांच लाख रुपये में परीक्षा पास कराने की डील हुई थी। कोतवाली कर्वी में धोखाधड़ी, परीक्षा अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेंद्र प्रताप सिंह की विवेचना के दौरान दर्पण सरोज उर्फ डीपी का नाम सामने आया था।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response