Deprecated: urlencode(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7

Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
UP: तिलक से लौट रही दो जीप की पिकअप से टक्कर, 2 मासूमों समेत 6 लोगों की मौत और 10 घायल - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

UP: तिलक से लौट रही दो जीप की पिकअप से टक्कर, 2 मासूमों समेत 6 लोगों की मौत और 10 घायल

Accident
52views

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र के हल्दी-बैरिया बॉर्डर पर स्थित सुघर छपरा मोड पर एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही दो मार्शल जीप की टमाटर लदी एक पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई, घटना में दो मासूम सहित छह लोगों की मौत हो गई, तो वही 10 लोग घायल हो गए ।

जिनमें 4 गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है । वहीं शेष घायलों का बलिया के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

Accident

पुलिस के अनुसार जिले दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी अनंत गुप्ता की लड़की का तिलक चढ़ाने लोग खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूम पुर गांव गए हुए थे । जहां से मंगलवार की भोर में दो मार्शल जीप में सवार होकर लौट रहे थे कि तभी बैरिया थाना क्षेत्र के हल्दी-बैरिया बॉर्डर पर स्थित सुघर छपरा मोड पर एक टमाटर लदी पिकअप से दोनों जीपों की टक्कर हो गई ।

मरने वालों के नाम और उम्र

  1. अमित कुमार गुप्ता पुत्र अजय प्रताप गुप्ता उम्र लगभग 46 वर्ष निवासी भगवानपुर
  2. रणजीत शर्मा पुत्र वीरेन्द्र शर्मा उम्र लगभग 32 वर्ष
  3. यश गुप्ता पुत्र मुन्ना उम्र लगभग 09 वर्ष निवासी सलेमपुर मठिया थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
  4. राज गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता उम्र लगभग 11 वर्ष निवासी सलेमपुर मठिया थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
  5. राजेन्द्र गुप्ता पुत्र धनपत गुप्ता उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी भगवानपुर
  6. अज्ञात उम्र लगभग 45 वर्ष

Accident

घायलों के नाम और उम्र

  1. बब्बन प्रसाद गौड़ पुत्र स्व0 बलेश्वर प्रसाद उम्र लगभग 35 वर्ष
  2. हजारी गुप्ता पुत्र लरपोचन गुप्ता उम्र लगभग 60 वर्ष
  3. रमाशंकर गुप्ता पुत्र स्व0 त्रिलोकी गुप्ता उम्र लगभग 60 वर्ष
  4. सोनू गुप्ता पुत्र सुभाष प्रसाद गुप्ता उम्र 31 वर्ष
  5. सतेन्द्र गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता उम्र लगभग 55 वर्ष
  6. पंकज गुप्ता पुत्र शैल कुमार गुप्ता उम्र लगभग 30 वर्ष
  7. छितेश्वर गुप्ता पुत्र रामजनम उम्र लगभग 30 वर्ष
  8. अमित पुत्र श्याम सुन्दर
  9. सीताराम पुत्र सुब्बा
  10. परशु राम

Accident

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चार घायलों बब्बन प्रसाद गौड़ लगभग 35 वर्ष, हजारी गुप्ता, 60 वर्ष, रमाशंकर गुप्ता लगभग 60 वर्ष, सोनू गुप्ता 31 वर्ष को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है । वहीं शेष घायलों का इलाज बलिया जनपद के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है । पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । अन्य आवश्यक कार्यवाही जारी है ।

सीएम योगी ने जताया दुःख

सीएम योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट कर संवेदना व्यक्त कर

अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

X पर CM ऑफिस के ऑफिशियल हैंडल ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्य नाथ जी ने जनपद बलिया में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।’

‘उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है!’

आगे लिखा कि ‘मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।’

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response