Home » उत्तर प्रदेश » इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने चार बंधकों की रिहाई पर जताई खुशी, कहा इजराइल अभी भी जिंदा है

इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने चार बंधकों की रिहाई पर जताई खुशी, कहा इजराइल अभी भी जिंदा है

Facebook
Twitter
WhatsApp

इसहाक हर्जोग

– फोटो : ANI

विस्तार

हमास की कैद से इस्राइली रक्षा बलों ने चार कैदियों को सफलतापूर्वक छुड़ा लिया है। इस्राइल के राष्ट्रपति ने इस पर खुशी जताई है। उन्होंने आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मैं यह सुनकर भावुक हो उठा कि बंधकों को उनके परिजनों से मिलवा दिया गया है।

इस्राइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने इस पर अपनी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि हमें नोआ अर्गामानी, अल्मोग मीर, एंड्री कोजलोव और श्लोमी जिव की आजादी की जानकारी मिली है। चारों महीनों बाद हमास की कैद से छूटे हैं। यह बहुत ही मार्मिक खबर है। सात अक्तूबर के बाद से एक बार फिर वे अपने परिवार के पास जा सके। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि इस्राइलियों को अब भी आशा है। इस्राइल अब भी जिंदा है। हर्जोग ने कहा कि इस्राइल के सभी लोगों की ओर से मैं आईडीएफ, शिन बेट, इस्राइल पुलिस और इस्राइल रक्षा बलों को एक प्रभावशाली और साहसी बचाव अभियान के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं लोगों के शीघ्र वापसी की कामना करता हूं।

यह है पूरा मामला

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्राइली सेना ने शनिवार को बंधकों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया। इस दौरान इस्राइली सेना ने नुसेरत इलाके में छापेमारी अभियान चलाकर दो जगहों से चार बंधकों को रिहा करा लिया। इस्राइली सेना ने बताया कि चारों बंधक ठीक हैं और स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें उनके परिजनों के पास भेज दिया जाएगा। वहीं इस्राइली सेना के अभियान के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई और कम से कम 94 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं।

‘इस्राइली परिवारों के लिए आशा का एक महत्वपूर्ण संकेत’

 

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने शनिवार को इस्राइली सैन्य अभियान के दौरान गाजा पट्टी में चार बंधकों की रिहाई पर खुशी जताई और कहा कि ‘यह बंधकों के परिजनों के लिए आशा की किरण है। चार बंधक अब मुक्त हो गए हैं। हमास को अंततः सभी बंधकों को रिहा करना चाहिए। युद्ध समाप्त होना चाहिए’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *