Home » गुनाह » मुजफ्फरनगर: इंजीनियर के घर से 20 लाख रुपये और जेवरात की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरनगर: इंजीनियर के घर से 20 लाख रुपये और जेवरात की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

mzn chori
Facebook
Twitter
WhatsApp

अमित सैनी
मुजफ्फरनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के सिखरेड़ा गांव में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने एक इंजीनियर के घर को निशाना बनाते हुए 20 लाख रुपये नकद, 5-6 तोले सोने और चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

 

घटना उस वक्त हुई जब घर के मालिक बाबर अली और उनकी पत्नी नोएडा में रह रहे अपने इंजीनियर बेटे मसद अली से मिलने गए हुए थे।

mzn chori

जब मंगलवार देर शाम दंपति घर लौटे तो घर का नजारा देखकर हैरान रह गए। घर के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है।

 

कैसे हुई चोरी?

पुलिस के मुताबिक, चोरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। बाबर अली ने बताया कि वे 5 जनवरी को अपनी पत्नी के साथ बेटे से मिलने नोएडा गए थे। घर पर ताला लगा था और कोई मौजूद नहीं था। मंगलवार को जब वे लौटे तो देखा कि ताले टूटे हुए हैं और घर का सारा कीमती सामान गायब है।

mzn chori

चोरी हुए सामान में 20 लाख रुपये नकद, सोने और चांदी के जेवरात शामिल हैं। ये नकदी हाल ही में नोएडा स्थित प्लॉट के सौदे से मिली थी।

 

शादी की तैयारियों पर पानी फिरा

बाबर अली ने बताया कि उनका इकलौता बेटा मसद अली नोएडा में इंजीनियर है। उसकी शादी 14 अप्रैल को तय है। बहू के लिए तैयार किए गए सोने-चांदी के जेवरात भी चोर ले गए। उन्होंने कहा, “शादी की तैयारियों के लिए जो नकदी और सामान जुटाया था, सब कुछ खत्म हो गया।”

 

इस घटना से परिवार को गहरा झटका लगा है। चोरी की खबर सुनकर मसद अली भी तुरंत गांव पहुंच गए।

 

पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। बुधवार सुबह एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने कहा कि चोरों ने घर की रेकी करने के बाद इस घटना को अंजाम दिया है।

mzn chori

गांव में दहशत का माहौल

इस चोरी की घटना ने सिखरेड़ा गांव के लोगों को हिला कर रख दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

 

पीड़ित परिवार की अपील

बाबर अली ने पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और उनका सामान वापस दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना ने उनकी शादी की तैयारियों पर गहरा असर डाला है।

 

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

thexindia
Author: thexindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें