मुजफ्फरनगर चकबंदी में भ्रष्टाचार का काला खेल! 70 मीटर वालों को 72 बीघा जमीन; किसानों ने अधिकारी को घेरा

मुजफ्फरनगर चकबंदी में भ्रष्टाचार का काला खेल! 70 मीटर वालों को 72 बीघा जमीन; किसानों ने अधिकारी को घेरा

मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के न्यामू गांव में चकबंदी प्रक्रिया ने भ्रष्टाचार का काला चेहरा दिखा दिया। ग्रामीणों ने कचहरी सड़क पर चकबंदी अधिकारी को घेर लिया। उन्होंने एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया। यह प्रदर्शन तानाशाही नक्शा वितरण के खिलाफ था, जो तीन महीनों से किसानों को परेशान कर…