फिसलन पर एक्शन! मुजफ्फरनगर में भोपा रोड की 19 पेपर मिलों को नोटिस, चेतावनी मिलते ही JCB के साथ सड़क पर दिखाई दिए मालिक
गीली मैली और चिकनी स्लज से लथपथ सड़क पर वाहन फिसलते रहे, हादसे होते रहे, लेकिन पेपर मिल मालिकों की जेबें भरती रहीं… अब नोटिस के डर से दौड़ा रहे JCB मुजफ्फरनगर के भोपा रोड पर महीनों से पेपर मिलों की गीली स्लज और मैली ने सड़क को मौत का जाल बना रखा था।…

