‘मामा प्रदूषण मंत्री हैं तो डर काहे का?’ आरामको पेपर मिल मालिक की ‘टशन’! मीडिया-किसानों पर हमला; फैक्ट्री उगल रही ‘काला ज़हर’, लेकिन ‘भांजे की अकड़’ बरकरार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। AQI 300 पार कर चुका है, लेकिन उत्तर प्रदेश पेपर मिल एसोसिएशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘आरामको’ पेपर मिल मालिक प्रभात ने जो तमाशा किया, वह सिस्टम की सड़ांध को उजागर कर गया। माथे पर टशन, आंखों में घूर और…

