‘थाने के सामने खोपड़ी उड़ाने की धमकी’ दे रहा था तमंचेबाज शौहर, पुलिस ने ऐसे बचाई ‘बेबस बीवी’ की जान
पुलिस ने तमंचेबाज पति के नापाक मंसूबों पर फेरा पानी, तमंचा लेकर घूम रहे फरमान को जंगल में दबोचा, तमंचे के साथ कारतूस भी हुआ बरामद, अब सलाखों के पीछे जेल में पीसेगा चक्की! पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के सादपुर निवासी फरमान पुत्र अरशद…