Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में मीरापुर पुलिस दबंगई का वीडियो वायरल, दरोगा पर कार्रवाई

मुजफ्फरनगर में मीरापुर पुलिस दबंगई का वीडियो वायरल, दरोगा पर कार्रवाई

Facebook
Twitter
WhatsApp

ऋतु मोहन, मीरापुर (मुजफ्फरनगर) से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए


 

मुजफ्फरनगर के मीरापुर कस्बे के भुम्मा अड्डे के निकट पुलिस की कथित दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मीरापुर थाने के एक दारोगा और दो सिपाही एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। यह घटना नगर पंचायत के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई थी, लेकिन आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई के डर से बिना अनुमति सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दी।

मीरापुर के कार्यकारी अधिकारी (EO) ने इस हरकत पर कड़ी नाराजगी जताई, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने कैथोडा चौकी प्रभारी को चौकी से हटाकर मीरापुर थाने में स्थानांतरित कर दिया। सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने वीडियो को पुराना बताते हुए कार्रवाई की बात कही है।

 

क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो में मीरापुर थाने के दारोगा जितेंद्र कुमार और दो सिपाहियों को एक युवक की पिटाई करते देखा गया। यह घटना भुम्मा अड्डे के पास की बताई जा रही है, जो कई दिन पहले की है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस ने युवक को बिना स्पष्ट कारण बताए बेरहमी से पीटा।

 

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में किसानों का अनोखा आंदोलन, खेतों में तिरंगा फहराकर जमीन बचाने का लिया संकल्प

 

यह पूरी घटना नगर पंचायत के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। हालांकि, आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने सबूत मिटाने के लिए बिना अनुमति के फुटेज डिलीट कर दी। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा किया, और सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आया।

 

 

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

मीरापुर के कार्यकारी अधिकारी (EO) ने पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने की घटना पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने इसे गैरकानूनी और गैरजिम्मेदाराना हरकत बताया, क्योंकि नगर पंचायत के कैमरे सार्वजनिक संपत्ति हैं और उनकी रिकॉर्डिंग केवल अधिकृत व्यक्तियों द्वारा ही एक्सेस की जा सकती है।


 

EO की शिकायत और सोशल मीडिया पर बढ़ते दबाव के बाद SSP संजय कुमार वर्मा ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने कैथोडा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार को चौकी से हटाकर मीरापुर थाने में स्थानांतरित कर दिया। 


 

Muzaffarnagar Mirapur Police Brutality Video Goes Viral, SSP Takes Action

 

सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने बयान दिया कि वीडियो कई दिन पुराना है और इस मामले में पहले ही कार्रवाई शुरू की जा चुकी है

उन्होंने कहा,

मामले की जांच चल रही है, और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे।

 

यह घटना मई 2025 में मुजफ्फरनगर के मंतोड़ी गांव में हुई एक अन्य पुलिस दबंगई की घटना की याद दिलाती है, जहां सादी वर्दी में आए पुलिसकर्मियों ने एक किसान से रिश्वत मांगी और उसकी पिटाई की। उस मामले में भी SSP ने जांच के आदेश दिए थे।

 

ये भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025: PM मोदी, अमित शाह, योगी, राहुल गांधी समेत नेताओं ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

 

घटना की निंदा

  • मीरापुर के स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की निंदा की है और मांग की है कि:
  • दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए।
  • सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने की घटना की उच्च स्तरीय जांच हो।
  • भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशिक्षण और जवाबदेही बढ़ाई जाए।

 

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें