कीव। यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से फोन पर विस्तृत बातचीत की। यह वार्ता रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के शांतिपूर्ण समाधान (Peaceful Resolution) और शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) शिखर सम्मेलन (SCO Summit) से पहले द्विपक्षीय संबंधों (Bilateral Relations) पर केंद्रित रही।
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (‘X’ Platform) पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने मोदी को वाशिंगटन (Washington) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ हुई बैठक के बारे में जानकारी दी। यह बातचीत उपयोगी रही, जिसमें साझेदारों के बीच वास्तविक शांति (Genuine Peace) प्राप्त करने पर साझा दृष्टिकोण पर सहमति बनी। यूक्रेन ने रूसी नेता (Russian Leadership) के साथ बैठक की तत्परता दोहराई।
ये भी पढ़ेंः रानी चटर्जी का धमाकेदार डांस, नेपाल शो में ‘काटी रात मैंने खेतों में’ पर थिरकीं भोजपुरी क्वीन
रूस के हमलों पर नाराजगी
जेलेंस्की ने पिछले दो हफ्तों में रूस (Russia) द्वारा कूटनीति (Diplomacy) की तैयारी न करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मास्को (Moscow) ने नागरिक ठिकानों (Civilian Targets) पर हमले किए, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए।
जेलेंस्की ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना (Condolences) व्यक्त करने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया।
उन्होंने जोर देकर कहा, “जब हमारे शहर (Cities) और समुदाय (Communities) लगातार गोलाबारी (Shelling) की चपेट में हैं, तो शांति (Peace) पर ठोस चर्चा असंभव है। इस युद्ध का अंत बिना शर्त (Unconditional) होना चाहिए।”
SCO शिखर सम्मेलन (SCO Summit) से पहले दोनों नेताओं ने अपनी स्थिति का समन्वय (Coordination) किया। भारत को शांति प्रयासों (Peace Efforts) में योगदान और रूस (Russia) व अन्य नेताओं को उचित संकेत देने के लिए तैयार बताया।
ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव का BJP पर तीखा हमला, ‘हर श्रेय लूटने की कोशिश, PDA लाएगा बदलाव’
भारत-यूक्रेन संबंधों पर फोकस
वार्ता में भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय संबंध (India-Ukraine Bilateral Relations), आदान-प्रदान यात्राओं (Exchange Visits) की तैयारियां, और संयुक्त अंतर-सरकारी आयोग (Joint Intergovernmental Commission) की बैठक पर चर्चा हुई।
जेलेंस्की ने कहा कि इसमें साकार करने योग्य संभावनाएं हैं। उन्होंने निकट भविष्य में मोदी से मिलने की इच्छा जताई। यह बातचीत SCO शिखर सम्मेलन (SCO Summit) से पहले महत्वपूर्ण है, जहां मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ेंः बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ को रिलीज की मंजूरी
पीएम मोदी का शांति समर्थन
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने जेलेंस्की के साथ युद्ध (War), उसके मानवीय पहलू (Humanitarian Aspects), और शांति व स्थिरता (Peace and Stability) बहाल करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने कहा, “भारत (India) इस दिशा में सभी प्रयासों को पूर्ण समर्थन देता है।”
ये भी पढ़ेंः शुभांशु शुक्ला से मुलाकात पर सीएम योगी, ‘आप भारत के अंतरिक्ष स्वप्न और युवा प्रेरणा के प्रतीक’
भारत की मध्यस्थता भूमिका
यह वार्ता रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) में भारत की मध्यस्थता (Mediation) भूमिका को मजबूत करती है। जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ 18 अगस्त की बैठक का जिक्र किया, जहां यूरोपीय नेताओं (European Leaders) के साथ शांति पर चर्चा हुई।
यूक्रेन रूसी नेतृत्व (Russian Leadership) के साथ बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन मास्को के हमलों से निराशा है। SCO शिखर सम्मेलन में मोदी-पुतिन मुलाकात में यूक्रेन मुद्दा (Ukraine Issue) प्रमुख रहेगा। भारत ने हमेशा संवाद (Dialogue) के माध्यम से संघर्ष समाप्ति का समर्थन किया है।