Home » राजकाज » Happy Birthday PM Modi: मां हीराबेन के मुखौटे पहन 75 PMAY लाभार्थी माताओं ने दिया आशीर्वाद, हनुमान मंदिर में भक्ति का सैलाब

Happy Birthday PM Modi: मां हीराबेन के मुखौटे पहन 75 PMAY लाभार्थी माताओं ने दिया आशीर्वाद, हनुमान मंदिर में भक्ति का सैलाब

PM Modi 75th Birthday: Varanasi Women in Hiraben Masks Bless Him
Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का 75वां जन्मदिन (75th Birthday) देशभर में सेवा और भक्ति के रंग में रंगा। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 51 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा (Hanuman Statue) के नीचे विशेष पूजा-अर्चना (Special Puja) हुई। भगवान को 56 भोग (56 Bhog) चढ़ाए गए, जिससे काशी नगरी भक्ति भजनों (Bhakti Bhajans) और जयकारों (Jai Karan) से गूंज उठी।

लेकिन सबसे भावुक पल तब आया जब प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की 75 लाभार्थी महिलाओं (Beneficiary Women) ने पीएम की मां हीराबेन (Hiraben) का मुखौटा (Mask) पहनकर उन्हें तिलक (Tilak), आरती (Aarti) और मिठाई (Mithai) से आशीर्वाद दिया। यह अनोखा समारोह (Unique Celebration) पीएम के प्रति काशीवासियों के अटूट प्रेम को दर्शाता है।

मुजफ्फरनगरः NGT के कड़े नियमों की उड़ रही धज्जियां, पॉलिथीन-प्लास्टिक वेस्ट को खुले में ढो रही ट्रेक्टर-ट्रॉलियां

मां हीराबेन के मुखौटे में छिपा भावुक संदेश

कार्यक्रम में 75 PMAY लाभार्थी महिलाएं हीराबेन के मुखौटे पहनकर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि चूंकि हीराबेन अब इस दुनिया में नहीं हैं, इसलिए हम उनकी भूमिका निभाकर पीएम को आशीर्वाद दे रही हैं।

लाभार्थी ममता ने आईएएनएस से कहा, “हम बेहद खुशी से पीएम का जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने हमें छत दी, इसलिए हम उनकी मां बनकर लंबी उम्र की कामना कर रही हैं।”

 

साधना सिंह ने जोड़ा, “पीएम ने हमें आवास (Housing) और सुविधाएं (Facilities) दीं। उनकी सरकार में महिलाओं का सशक्तिकरण (Women Empowerment) हुआ है।”

 

PM Modi 75th Birthday: Varanasi Women in Hiraben Masks Bless Him

 

हनुमान मंदिर में 56 भोग और भक्ति का संगम

हनुमान मंदिर में पूजा के दौरान 56 प्रकार के भोग चढ़ाए गए, जो पीएम की सादगी और भक्ति को प्रतिबिंबित करता है।

आयोजक रामगोपाल ने बताया, “पीएम अपनी मां के साथ जन्मदिन मनाते थे, लेकिन अब वे जिन माताओं को घर दिए, वे यहां हैं।”

महिलाओं ने मुखौटे पहनकर पीएम को बधाई दी, तिलक लगाया और आरती उतारी। भक्ति भजनों से वातावरण गुंजायमान हो गया। यह आयोजन वाराणसी के 111 करोड़ के विकास प्रोजेक्ट्स (Development Projects) के उद्घाटन के साथ जुड़ा, जिसमें सड़कें (Roads), ड्रेनेज (Drainage) और 75 पारंपरिक कुओं (Traditional Wells) का जीर्णोद्धार शामिल है।

काशी के मेयर अशोक तिवारी ने कहा, “यह पीएम के जन्मदिन का अनोखा उपहार है।”

मुजफ्फरनगर में भाइयों ने बहन पर किया क़ातिलाना हमला, 11 माह के भांजे को भी नहीं बख़्शा, पीटकर मार डाला


देशभर में सेवा पखवाड़ा का आगाज

पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा (Sewa Pakhwada) से शुरू हुआ, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें स्वास्थ्य शिविर (Health Camps), सफाई अभियान (Cleanliness Drives) और मेड इन इंडिया (Made in India) उत्पादों का प्रचार होगा।

धार (Dhar), मध्य प्रदेश में पीएम ने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ (Swasth Nari Sashakt Parivar) पहल लॉन्च की, जो महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य (Women and Child Health) पर केंद्रित है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu), उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और अन्य नेताओं ने बधाई दी। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी फोन पर शुभकामनाएं दीं।

ट्रंप का नया दावा: वेनेजुएला की कथित ‘ड्रग बोट’ पर अमेरिकी सेना का दूसरा हमला, मारे गए तीन ‘नार्को-टेररिस्ट’


पीएम मोदी की सादगी का प्रतीक

पीएम मोदी की जन्मदिन उत्सव हमेशा सेवा पर केंद्रित रहते हैं। 2024 में भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में PMAY लाभार्थियों से मिले थे। इस बार भी काशी में यह समारोह उनकी सादगी और मातृभक्ति (Mother Devotion) को दर्शाता है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें