Home » गुनाह » नोएडा अदालत परिसर से दो नकली जमानती गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत कराने की फिराक में थे दोनों

नोएडा अदालत परिसर से दो नकली जमानती गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत कराने की फिराक में थे दोनों

Surajpur Police Bust Fake Bail Racket in Court
Facebook
Twitter
WhatsApp

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर थाना (Surajpur Police Station) की सतर्क टीम ने कोर्ट परिसर में जमानत प्रक्रिया (Bail Process) में धोखाधड़ी की कोशिश कर रहे दो फर्जी जमानतियों को गिरफ्तार (Arrest) कर बड़ी सफलता हासिल की। यह कार्रवाई 16 सितंबर को सूचना पर तत्काल की गई, जब पुलिस को पता चला कि कुछ लोग सूरजपुर न्यायालय (Surajpur Court) में फर्जी जमानत दाखिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

मौके पर पहुंची टीम ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया, जिनकी पहचान अशोक उर्फ अश्वनी (Ashok alias Ashwani, 46 वर्ष पुत्र चन्ना सिंह उर्फ चरण सिंह)  और मोनू (Monu, 40 वर्ष, पुत्र डालचंद)  दोनों निवासी दयापुरी, मोदीनगर, गाजियाबाद (Dayapur, Modinagar, Ghaziabad) के रूप में हुई।


पराली जलाने पर SC का सख्त रुख, केंद्र को लगाई फटकार! ‘दंडात्मक प्रावधान क्यों नहीं’


 

आकाश की जमानत की साजिश

पूछताछ (Interrogation) में खुलासा हुआ कि दोनों ने खुद को दूसरे व्यक्ति बताकर नकली आधार कार्ड (Fake Aadhaar Cards) और जमानत संबंधी फर्जी दस्तावेज (Fake Bail Documents) तैयार किए थे। इनका मकसद थाना सेक्टर-58 नोएडा (Sector-58 Noida Police Station) में दर्ज मुकदमे के आरोपी आकाश (Akash) की जमानत कराना था।  पुलिस ने कोर्ट परिसर से ही उन्हें दबोच लिया, जिससे धोखाधड़ी (Fraud) की साजिश विफल हो गई।

SHO सूरजपुर ने कहा, “यह गंभीर अपराध है। फर्जी दस्तावेजों से कानूनी प्रक्रिया (Legal Process) प्रभावित होती है और असली अपराधी (Real Culprits) बच सकते हैं।”

मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने में जहर पीकर पहुंची विधवा, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, पहुंचाया अस्पताल


नकली आधार और फर्जी प्रपत्र बरामद

आरोपियों के कब्जे से दो नकली आधार कार्ड (Fake Aadhaar Cards) और जमानत संबंधी फर्जी प्रपत्र (Fake Bail Papers) बरामद (Seized) किए गए। थाना सूरजपुर पर IPC की धारा 420 (Cheating), 468 (Forgery) और अन्य धाराओं (Relevant Sections) के तहत मुकदमा (FIR) दर्ज किया गया।

DCP ने कहा कि यह कार्रवाई न्यायालय की पारदर्शिता (Transparency) और साख (Credibility) को बचाने के लिए जरूरी थी। जांच में और खुलासे होने की संभावना है।

मुजफ्फरनगर में स्टंटबाजी का विरोध करना पड़ा भारी, सीने में चाकू घोंपकर डेयरी संचालक की निर्मम हत्या


ग्रेटर नोएडा में फर्जीवाड़े का खतरा

ग्रेटर नोएडा में कोर्ट परिसरों में फर्जी जमानत (Fake Bail) की घटनाएं बढ़ रही हैं, जो न्याय व्यवस्था (Judicial System) को कमजोर कर रही हैं। NCRB डेटा (NCRB Data) के अनुसार, 2024 में उत्तर प्रदेश में फॉरजरी केस (Forgery Cases) में 15% वृद्धि हुई।

पुलिस ने आश्वासन दिया कि ऐसी गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई (Strict Action) जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी न केवल आरोपी आकाश को जमानत से वंचित करेगी, बल्कि फर्जीवाड़े के नेटवर्क को भी तोड़ेगी।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें