नई दिल्ली. नेपाल क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यह पहली बार है जब नेपाल ने किसी फुल मेंबर क्रिकेट राष्ट्र के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज अपने नाम की।
नेपाल ने शारजाह में शनिवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 90 रनों के विशाल अंतर से हराया। इससे पहले, 27 सितंबर को खेले गए पहले मुकाबले में नेपाल ने 19 रनों से जीत हासिल की थी।शाहजाह क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ने 6 विकेट पर 173 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
UP: मुजफ्फरनगर में इश्कबाजी को लेकर युवक का बीच सड़क मर्डर, सरेराह चाकूबाजी में दूसरा गंभीर घायल
शुरुआत में नेपाल की पारी लड़खड़ा गई थी, जब 43 रनों पर ही उनके 3 विकेट गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद आसिफ शेख और संदीप जोरा ने शानदार वापसी करते हुए चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की।
संदीप जोरा ने 39 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए, जबकि आसिफ शेख ने 47 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों के साथ नाबाद 68 रनों की शानदार पारी खेली।
वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान अकील हुसैन और काइल मेयर्स ने 2-2 विकेट लिए, जबकि जेदिया ब्लेड्स को एक विकेट मिला।लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम मात्र 17.1 ओवर में 83 रनों पर सिमट गई।
उनकी शुरुआत बेहद खराब रही, जब 2.2 ओवर में 4 रन पर ही ज्वेल एंड्रयू (2) का विकेट गिर गया। इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
अक्टूबर 2025: व्रत-त्योहारों का धमाकेदार मेला, दशहरा से छठ तक… जानिए हर तारीख का रंग-बिरंगा पर्व!
वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए, जबकि एकीम ऑगस्टे ने 17 और आमिर जंगू ने 16 रन जोड़े। ये तीनों ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। नेपाल के गेंदबाज मोहम्मद आदिल आलम ने 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि कुशल भर्तेल ने 24 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।