दरभंगा. बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दरभंगा में सभा को संबोधित करते हुए NDA सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम और फेसबुक से बिहार की प्रगति नहीं होगी।सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई, बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर समय बर्बाद करने के लिए उकसा रही है।
“अगर ये आपको फेसबुक-इंस्टाग्राम पर नहीं रखेंगे, तो आप PM-CM के घर के सामने पहुंचकर काम मांगेंगे। रील्स से कुछ नहीं होगा, इंफ्लुएंसर भी दो-चार साल बाद बेरोजगार हो जाएंगे।”
राहुल ने महागठबंधन की सरकार को हर धर्म-जाति की बताते हुए कहा, “हमारी सरकार बिहार को विकास की पटरी पर लाएगी। अति पिछड़ा वर्ग के लिए स्पेशल मैनिफेस्टो लागू करेंगे।”
NDA पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में बिहार को पीछे धकेला गया। “हम बिहार को हर क्षेत्र में नंबर-1 बनाएंगे। नालंदा जैसी विश्वविद्यालयों की परंपरा फिर लाएंगे।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, “ट्रंप ने 50 बार कहा कि उन्होंने इसे रुकवाया।” वोट चोरी पर चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा आवाज दबाना चाहती है, लेकिन हम बिहार को दुनिया का केंद्र बनाएंगे।” इससे पहले मुजफ्फरपुर में भी सभा की।





