Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » सरदार पटेल की 150वीं जयंती: हनुमत मंडल ने की बैठक, राष्ट्र एकता के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प

सरदार पटेल की 150वीं जयंती: हनुमत मंडल ने की बैठक, राष्ट्र एकता के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प

Facebook
Twitter
WhatsApp

केशव पुरी. “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के प्रेरक राष्ट्र निर्माता और लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में हनुमत मंडल की महत्वपूर्ण बैठक सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, केशव पुरी में आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियां और आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक का संचालन हनुमत मंडल के महामंत्री राधे वर्मा ने किया। कार्यक्रम के जिला संयोजक विजेंद्र पाल, जिला सहसंयोजक आशुतोष शर्मा, विधानसभा संयोजक विशाल गर्ग, हनुमत मंडल प्रभारी गीता जैन और वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव संगम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बिहार को जंगलराज की ओर नहीं जाने देंगे, विकास और जनराज का युग लाएंगे: योगी आदित्यनाथ का सिवान में दमदार संदेश

सभी वक्ताओं ने सरदार पटेल के जीवन चरित्र, राष्ट्र एकता में उनके योगदान और संगठनात्मक दृष्टि पर विचार व्यक्त किए। कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। हनुमत मंडल ने संकल्प लिया कि पटेल के एकता, दृढ़ता और राष्ट्र सेवा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें