Home » राजकाज » मुजफ्फरपुर रैली में PM मोदी का राजद-कांग्रेस पर तीखा प्रहार: ‘कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन’ की पहचान, छठ अपमान पर गुस्सा

मुजफ्फरपुर रैली में PM मोदी का राजद-कांग्रेस पर तीखा प्रहार: ‘कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन’ की पहचान, छठ अपमान पर गुस्सा

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरपुर. बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने विपक्षी दलों की पहचान को ‘कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन’ के पांच शब्दों से परिभाषित किया और कहा कि ये जंगलराज के प्रतीक हैं।

प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, प्रेमिका ने भी चाकू से रेत डाली खुद की गर्दन

मोदी ने छठ पूजा को “ड्रामा” बताने वाले विपक्ष पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि बिहार की माताएं-बहनें इसका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी।मोदी ने कहा, “राजद-कांग्रेस की पहचान कट्टा (बंदूक), क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन है। जहां कट्टा और क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ता है।

जहां कटुता हो, वहां सद्भाव मुश्किल। कुशासन में विकास का नामोनिशान नहीं, और करप्शन में सामाजिक न्याय नहीं मिलता। ये जंगलराज की पहचान है।” उन्होंने राजद के रघुनाथपुर प्रत्याशी पर कटाक्ष किया, “जैसा नाम, वैसा काम।” मोदी ने कहा कि ऐसे लोग बिहार का भला नहीं कर सकते।

छठ पूजा पर विपक्ष के हमले पर मोदी ने कहा, “कांग्रेस-राजद छठी मां का अपमान कर रही है। जो महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं, गंगा में खड़ी होकर अर्घ्य देती हैं, उन्हें ड्रामा कहते हैं। बिहार की माताएं-बहनें यह अपमान भूलेंगी नहीं।” उन्होंने कहा कि बिहार स्वाभिमान की धरती है, और अपमान करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा।

बिहार को जंगलराज की ओर नहीं जाने देंगे, विकास और जनराज का युग लाएंगे: योगी आदित्यनाथ का सिवान में दमदार संदेश

मोदी ने NDA की उपलब्धियां गिनाईं, “बिहार का गौरव बढ़ाना, संस्कृति को विश्व स्तर पर ले जाना हमारी प्राथमिकता है। जब भारत समृद्ध था, बिहार की बड़ी भूमिका थी। विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी है।” उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार पहचान के संकट से गुजर रहा था। “ये चुनाव सत्ता का नहीं, पहचान के संकट के खिलाफ लड़ाई है।”

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें