Home » उत्तराखंड » राष्ट्रीय एकता दिवस: उत्तराखंड DGP दीपम सेठ ने पुलिस बल को दिलाई एकता की शपथ, सरदार पटेल के योगदान को याद किया

राष्ट्रीय एकता दिवस: उत्तराखंड DGP दीपम सेठ ने पुलिस बल को दिलाई एकता की शपथ, सरदार पटेल के योगदान को याद किया

Facebook
Twitter
WhatsApp

देहरादून.  सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस पर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने पुलिस लाइन, देहरादून में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने वरिष्ठ अधिकारियों और पूरे पुलिस बल को राष्ट्र की एकता, अखंडता और देश की सुरक्षा के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई।

DGP दीपम सेठ ने उद्बोधन में कहा, “राष्ट्रीय एकता दिवस केवल आयोजन नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्रीय चरित्र और सामूहिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।

मुजफ्फरनगर में RLD नेताओं और शिक्षकों में सड़क पर महाभारत, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को गाली पर भड़के, खूब हुई धक्का-मुक्की, Video

सरदार पटेल ने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और संगठन क्षमता से देश को एक सूत्र में पिरोया। उनके जीवन से कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और एकजुटता की प्रेरणा मिलती है।”

उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपील की कि प्रदेश की शांति, सुरक्षा और जनता की सेवा के प्रति समर्पित रहें। “अपने आचरण और सेवा से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करें।” कार्यक्रम में पुलिस बल ने लौह पुरुष के योगदान को सलाम किया और राष्ट्रीय एकता का संकल्प दोहराया।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें