Home » राजकाज » एनडीए का ‘संकल्प पत्र’ बिहार के विकास का रोडमैप: PM मोदी की गारंटी से 1 करोड़ नौकरियां, महिलाओं को 2 लाख सहायता

एनडीए का ‘संकल्प पत्र’ बिहार के विकास का रोडमैप: PM मोदी की गारंटी से 1 करोड़ नौकरियां, महिलाओं को 2 लाख सहायता

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपना संयुक्त घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे आत्मनिर्भर और विकसित बिहार के विजन का प्रतीक बताया, जो राज्य के किसान, युवा, महिलाओं और सभी वर्गों के लिए प्रतिबद्धता दर्शाता है।

राष्ट्रीय एकता दिवस: उत्तराखंड DGP दीपम सेठ ने पुलिस बल को दिलाई एकता की शपथ, सरदार पटेल के योगदान को याद किया

मोदी ने कहा, “बिहार के चौतरफा विकास के लिए डबल इंजन सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। यह पत्र बड़े बदलावों का साक्षी है, और हमें विश्वास है कि जनता-जनार्दन इसका समर्थन करेंगे।”

पटना के होटल मौर्या में BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा ने पत्र जारी किया। BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसे “पांच पांडवों की गारंटी” कहा, जो मोदी की गारंटी और नीतीश के विश्वास से मजबूत है।

प्रमुख वादे:

  • रोजगार और युवा: 1 करोड़ सरकारी नौकरियां और रोजगार अवसर। कौशल जनगणना, हर जिले में मेगा स्किल सेंटर, बिहार को ‘ग्लोबल स्किलिंग सेंटर’ बनाना।
  • महिला सशक्तीकरण: 1 करोड़ ‘लखपति दीदी’ और ‘कोटिपति मिशन’। महिलाओं को 2 लाख तक सहायता, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना।
  • कृषि: ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ से हर किसान को सालाना 3,000 रुपये (कुल 9,000)। MSP गारंटी, कृषि बजट दोगुना।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर: 7 एक्सप्रेसवे, 3,600 किमी रेलवे ट्रैक मॉडर्नाइजेशन, 10 नए इंडस्ट्रियल पार्क, 50 लाख करोड़ निवेश आकर्षण, 4 नए मेट्रो शहर, 7 नए एयरपोर्ट।
  • शिक्षा-स्वास्थ्य: गरीब परिवारों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा, हर जिले में मेडिकल कॉलेज, पुनौरा धाम जानकी मंदिर को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाना।
  • सामाजिक न्याय: EBC समुदाय के लिए समिति, SC/ST के लिए उप-विभाग स्तर पर आवासीय स्कूल।

बिहार चुनाव 2025: एनडीए का ‘संकल्प पत्र’ vs महागठबंधन का ‘तेजस्वी प्रण’—वादों की तुलना, किसका एजेंडा जनता को ज्यादा लुभाएगा?

जायसवाल ने महागठबंधन के ‘तेजस्वी प्रण’ पर तंज कसा, “उनका पत्र जुमलों से भरा है, जबकि हमारा पत्र मोदी की गारंटी है।” महागठबंधन ने NDA को ‘धोखा’ बताया। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें