Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में डकैती का शातिर 25 हजार के इनामी अपराधी गिरफ्तार: विनोद गडरिया गैंग के सदस्य को मुठभेड़ में गोली लगी

मुजफ्फरनगर में डकैती का शातिर 25 हजार के इनामी अपराधी गिरफ्तार: विनोद गडरिया गैंग के सदस्य को मुठभेड़ में गोली लगी

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर. थाना शाहपुर पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी डकैत रवि पाल को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। विनोद गडरिया गैंग के गुर्गे रवि (पिता यशपाल, निवासी पानीपत, हरियाणा) पर डकैती सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ में उसके दोनों पैरों में गोली लगी। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद की।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि रवि पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर के बीच विनोद गडरिया और उसके साथी अजय वीर के साथ मिलकर जिले के कई थाना क्षेत्रों में डकैतियां डाला था। विनोद और अजय वीर पहले ही मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। रवि शातिर अपराधी था और फरार चल रहा था।

मुजफ्फरनगर में चोरी का खुलासा: चाबी बनाने बहाने से लाखों के जेवर चुराने वाले गुजरात के दो चोर गिरफ्तार

थाना शाहपुर और SOJ की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात को छापा मारा। रवि ने भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग की, जिसका जवाब देते हुए उसके पैरों में गोली लगी।

पुलिस ने धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 392 (डकैती) के तहत मुकदमा दर्ज किया। बंसल ने कहा, “टीमों ने सतर्कता बरती। रवि की गिरफ्तारी से गैंग की गतिविधियां कमजोर होंगी।” रवि को जिला अस्पताल में इलाज के बाद जेल भेजा जाएगा।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें