Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में शीरा नीति 2025-26 को लेकर अहम बैठक! चीनी मिलों पर सख्त निगाह, अवैध शराब पर लगाम!

मुजफ्फरनगर में शीरा नीति 2025-26 को लेकर अहम बैठक! चीनी मिलों पर सख्त निगाह, अवैध शराब पर लगाम!

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर.  उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025-26 के लिए नई शीरा नीति घोषित की है। जिसको लेकर अपर मुख्य सचिव आबकारी और शीरा नियंत्रक प्रयागराज के आदेशों पर क्रियान्वयन तेज हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया में ड्रग सिंडिकेट पर पुलिस का बड़ा धावा, 270 किलो ड्रग्स जब्त, 18 गिरफ्तार

बैठक का आयोजन

4 नवंबर को जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। सहायक आबकारी आयुक्त त्रिवेणी आसवनी की उपस्थिति में चीनी मिलों के निरीक्षक, उप-निरीक्षक और प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी में शीरा नीति के प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा हुई।

प्रावधानों की जानकारी

बैठक में नीति के सभी प्रावधान बताए गए। प्रतिनिधियों की पूछताछ का समाधान किया गया। चीनी मिलों को शत-प्रतिशत अनुपालन के निर्देश दिए गए। अवैध शराब उत्पादन और शीरा दुरुपयोग पर सख्ती के भी निर्देश दिए गए।

निरीक्षण पर जोर

आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1, 2, 3 और 4 को खांडसारी इकाइयों का निरीक्षण करने का आदेश दिया गया। शीरा नीति के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई करने पर ज़ोर दिया गया। गन्ना किसानों की सुरक्षा और राजस्व बढ़ाने पर फोकस करने की बात कही गई।

वे ज्ञानी बाबा हैं, लेकिन बिहार को जंगलराज चाहिए या विकास?’: निरहुआ ने खेसारी लाल पर फिर साधा निशाना, भोजपुरी सितारों की चुनावी जंग तेज

प्रभाव की उम्मीद

यह नीति अवैध शराब तस्करी रोकेगी। मुजफ्फरनगर की चीनी मिलें नई नीति को लेकर सतर्क हैं।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें