Home » गुनाह » महाराष्ट्र साइबर क्राइम का बड़ा खुलासा: 58 करोड़ के डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड में 6 और गिरफ्तार, कुल 26 आरोपी, इंडोनेशिया लिंक

महाराष्ट्र साइबर क्राइम का बड़ा खुलासा: 58 करोड़ के डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड में 6 और गिरफ्तार, कुल 26 आरोपी, इंडोनेशिया लिंक

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली. महाराष्ट्र साइबर सेल ने 58 करोड़ रुपये के चर्चित ‘डिजिटल अरेस्ट’ फ्रॉड में 6 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिससे कुल गिरफ्तारियां 26 हो गईं। आरोपी बैंक अकाउंट होल्डर और मीडिएटर्स थे, जो ठगी की रकम के 1-5% कमीशन पर काम कर रहे थे। नेटवर्क कई राज्यों में फैला था, और फर्जी दस्तावेजों से बैंक अकाउंट खोले गए। पुलिस अब मुख्य साजिशकर्ता और शेष रकम के ट्रांसफर का पता लगा रही है।

मुजफ्फरनगरः आबकारी टीम ने खंगाल डाला शुक्रतीर्थ का गंगा खादर इलाका, ताबड़तोड़ दबिशों से बिल में घुसे शराब माफिया

अधिकारियों ने बताया कि ठगों ने पीड़ित दंपति को “सरकारी अधिकारी” बनकर धमकाया और ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर पूंजी को इंडोनेशिया के एक बैंक खाते में ट्रांसफर करा दी। यह खाता 14 महीनों में 513 करोड़ का लेन-देन कर चुका है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग और क्रिप्टो का इस्तेमाल हुआ। 28 अक्टूबर को 6 और गिरफ्तारियां हुईं।

चीन के स्मार्ट चश्मे वैश्विक हिट बन सकते हैं: केविन केली ने की तारीफ, AR-VR का ‘जादुई’ मिश्रण

साइबर सेल अब विदेशी एजेंसियों की मदद से इंडोनेशिया लिंक की जांच कर रही है। नागरिकों से अपील: ऑनलाइन ‘जांच’ या ‘कानूनी नोटिस’ से भयभीत न हों, हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।