पटना. दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट (जिसमें 13 मौतें हुईं) पर जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेजप्रताप यादव ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने इसे “बहुत बड़ी सुरक्षा चूक” बताया और कहा कि सरकार को तुरंत संज्ञान लेकर आरोपियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
मीडिया से बातचीत में तेजप्रताप ने कहा, “दिल्ली हादसा दुखद है। इससे साफ है कि सुरक्षा एजेंसियों को कोई जानकारी नहीं थी। यह बड़ी चूक है। सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।” उन्होंने बिहार चुनाव के दूसरे चरण (11 नवंबर, 122 सीटें) पर कहा, “महिलाएं घर से निकलकर वोट डाल रही हैं। यह बदलाव का संकेत है। 14 नवंबर को जनता का फैसला आएगा।”
महुआ सीट से JJD उम्मीदवार तेजप्रताप ने दावा किया, “महुआ में हम भारी जीत रहे हैं। जनता मुझे जानती है। हम किसी दल को समर्थन नहीं देंगे, बल्कि विजेता को—जो बिहार का विकास करेगा।” महिलाओं की सुरक्षा को प्रमुख मुद्दा बताते हुए कहा, “बिहार में महिलाओं की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता।”
दिल्ली ब्लास्ट संक्षेप:
- 10 नवंबर शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट 1 के पास कार में धमाका।
- मौतें: 13, घायल: 24+।
- जांच: NIA, NSG, फॉरेंसिक। फरीदाबाद से अमोनियम नाइट्रेट जब्त।
- अलर्ट: दिल्ली-मुंबई हाई अलर्ट।
- PM मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से समीक्षा की।
तेजप्रताप ने PM मोदी के भूटान दौरे पर कहा, “राहुल गांधी अक्सर विदेश जाते हैं। मोदी देश हित के लिए जाते हैं।” पहले चरण में 64.66% रिकॉर्ड वोटिंग। परिणाम 14 नवंबर को।





