अमित सैनी
मुज़फ़्फ़रनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दलित युवक सन्नी की सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह वारदात खतौली के पास पलड़ी गांव की है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। सन्नी का साथी शीनू किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहा, लेकिन वह भी गंभीर रूप से घायल है।
हमले के पीछे गांव के प्रधान के परिवार पर आरोप
चश्मदीद शीनू ने बताया, “वह और सन्नी बाल कटवाने के लिए खतौली गए थे। लौटते वक्त दो बाइकों पर सवार चार-चार लोग और एक कार में मौजूद हमलावरों ने पहले उनकी बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद, जैसे ही वे जमीन पर गिरे, उन पर हॉकी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया।”
शीनू ने आरोप लगाया, “हमलावरों में उनके गांव पाली के प्रधान का बेटा और भतीजे भी शामिल थे।” उसने यह भी कहा, “उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन इस हमले का कारण समझ नहीं आ रहा है।”
“हम बदला लेंगे” : घायल
उपचार के दौरान शीनू ने कहा, “हमने पुलिस से शिकायत जरूर की है, लेकिन हमें न्याय नहीं चाहिए। हम बदला लेंगे।” यह बयान इलाके में तनाव को और बढ़ा सकता है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
वारदात की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापति मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया, “हमले में कुछ ज्ञात और कुछ अज्ञात लोग शामिल थे। सन्नी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।”
इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात
हत्या की इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। एसपी सिटी ने कहा, “हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।”