मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ का वार्षिक चुनाव मंगलवार को भारी उत्साह के साथ शुरू हुआ। सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान में अधिवक्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अध्यक्ष, वरिष्ठतम उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष समेत कई पदों के लिए अधिवक्ता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।
इन पदों के लिए मतदान
इस चुनाव में अध्यक्ष, वरिष्ठतम उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के साथ ही दो वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, तीन सहसचिव, छह वरिष्ठ सदस्य और छह कनिष्ठ सदस्य पदों के लिए मतदान हो रहा है।
चुनाव में अधिवक्ताओं के चार पैनल (ग्रुप) मैदान में हैं। इसके अलावा, निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सुबह से ही जिला बार परिसर में अधिवक्ताओं की लंबी कतारें नजर आ रही हैं।
एक साल का कार्यकाल
आपको बता दें कि पिछले साल वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद त्यागी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी। हालांकि, इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
जिला बार संघ का यह चुनाव एक साल के कार्यकाल के लिए होता है। अधिवक्ता मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को चुनने के लिए सुबह से ही लाइन में खड़े नजर आए।
कल होगी मतगणना
आज 5 बजे तक मतदान होगा और कल यानि बुधवार को मतगणना होगी। ये मतगणना सुबह से शुरू होकर शाम तक होगी। कल देर शाम तक चुनाव परिणाम आने की संभावना है।