अमित सैनी
मुजफ्फरनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए
मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा राजमार्ग निर्माण के तहत 132 केवी नरा-जानसठ लाइन के टावर की ऊंचाई बढ़ाने के कारण मुजफ्फरनगर के तीन गांव—भंडूर, बेहड़ा अस्सा और भिक्की—में 10 और 11 जनवरी को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली विभाग के अनुसार, यह कटौती सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रहेगी, जिससे करीब 3 से 4 हजार उपभोक्ता प्रभावित होंगे। विभाग ने उपभोक्ताओं को असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए पहले से तैयार रहने की सलाह दी है।
क्या है कारण?
यह कार्य नरा बिजलीघर से जानसठ तक जा रही 132 केवी लाइन के टावर को ऊंचा करने के लिए किया जा रहा है। यह कदम इसलिए जरूरी है ताकि सिखेड़ा हाईवे पर बने ओवरब्रिज के ऊपर से लाइन को सुरक्षित तरीके से गुजारा जा सके।
बिजलीघर के अवर अभियंता अनिल कुमार ने स्पष्ट किया कि यह असुविधा केवल दिन के वक्त ही रहेगी। शाम को बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से चालू रहेगी।
छात्र और स्थानीय लोग प्रभावित
बिजली कटौती का सबसे ज्यादा असर उन छात्रों पर पड़ सकता है, जो 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। लंबे समय तक बिजली बंद रहने से उनकी पढ़ाई बाधित होगी। इसके अलावा, इन्वर्टर की बैटरी भी चार्ज नहीं हो पाएगी, जिससे घरेलू और व्यावसायिक गतिविधियों में दिक्कतें आएंगी।
विभाग ने की अपील
बिजली विभाग ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे इन दो दिनों के लिए वैकल्पिक उपाय करें। साथ ही, विभाग ने भरोसा दिलाया है कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
क्या कहते हैं स्थानीय लोग?
गांव के कुछ निवासियों ने बताया कि बिजली कटौती से उनकी दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित होगी। “स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों और कामकाजी लोगों के लिए यह समय बेहद चुनौतीपूर्ण होगा,” एक स्थानीय निवासी ने कहा।