Home » उत्तर प्रदेश » बीजेपी नेता संगीत सोम का बड़ा बयान, “वक्फ एक आतंकी गिरोह, गंगा में डुबकी के बाद कुंभ में स्टॉल लगाए मुस्लिम”

बीजेपी नेता संगीत सोम का बड़ा बयान, “वक्फ एक आतंकी गिरोह, गंगा में डुबकी के बाद कुंभ में स्टॉल लगाए मुस्लिम”

Facebook
Twitter
WhatsApp

अमित सैनी
मुजफ्फरनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए


मुज़फ़्फ़रनगर। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता एवं पूर्व सरधना विधायक संगीत सोम मुज़फ़्फ़रनगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पूरे भारत में जश्न का माहौल है। हमारी ही वेशभूषा में हमारे कुछ गद्दारों की वजह से 500 साल तक सभी सनातनियों को मंदिर के निर्माण के लिए इंतज़ार करना पड़ा।

संगीत सोम ने कहा कि आज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल हो चुका है, जो हम सबके लिए बड़े गर्व की बात है। इस प्रथम वर्षगांठ पर सभी को बधाई देता हूँ। उन्होंने मुज़फ़्फ़रनगर वासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए भी खास बधाई दी।

वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर क्या बोले?

वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर संगीत सोम ने कहा कि यहां वक्फ की कोई ज़मीन नहीं है, अगर होगी भी तो वो पाकिस्तान में होगी। हिंदुस्तान में सब सनातन की धरती है तो वो सब ज़मीन भी सनातनियों की ज़मीन है। यहां वक्फ जैसी कोई चीज़ नहीं है। वो एक संगठन गिरोह है, भूमाफियाओं का गिरोह है, आतंकियों का गिरोह है, गुंडों का गिरोह है।

महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर बयान

प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर बैन लगाने पर उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मुस्लिम भी कुंभ में जाएं, लेकिन उससे पहले वो गंगा में डुबकी लगाएं और शिव की आराधना करें। उसके बाद ही अपना स्टॉल लगाएं। तो हमें कोई दिक्कत नहीं।

किले पर हक जताने का मुद्दा

शामली के थानाभवन के विधायक के किले पर राजपूत समाज द्वारा अपना हक जताने के मुद्दे पर संगीत सोम ने कहा कि देश में जब पूरी आक्रांता आई तो उन्होंने (मुस्लिम शासकों) पूरी ज़मीनों को कब्जाने का काम किया। मंदिरों को तोड़ने, राजाओं के महलों को कब्जाने का काम किया। उसी में से एक वो भी है और वो भी वापस होना चाहिए।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला

संगीत सोम इस दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर भी खूब बरसे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को ये याद रखना चाहिए कि वो मुगल शासन के आखिरी शासक थे। अब वो कभी नहीं बन सकते। उनके पिता ने कार सेवकों पर गोलियां चलवाईं। साधु संतों पर गोली चलवाई। मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि अखिलेश यादव कुछ भी कर लें, अब बाबर की औलाद दोबारा से यहां (सत्ता में) आने वाली नहीं है।

भ्रष्टाचार के आरोपों पर बयान

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के आरोपों पर संगीत सोम ने कहा कि कोई अधिकारी भ्रष्टाचार नहीं कर रहा है और जो भ्रष्टाचार करेगा, वो बख्शा नहीं जाएगा।


thexindia
Author: thexindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें