अमित सैनी
मुजफ्फरनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रकाश चौक पर एक लग्ज़री सियाज कार डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और डिवाइडर के लोहे के हिस्से टूटकर बिखर गए.
एयरबैग ने बचाई जान
जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त कार में केवल चालक मौजूद था. पंचशील कॉलोनी निवासी पारस जैन कार चला रहे थे. रफ्तार के बावजूद कार के एयरबैग खुलने से उनकी जान बच गई. उन्हें हल्की चोटें आईं और तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे में कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. लोगों ने बताया कि रफ्तार इतनी तेज थी कि कार डिवाइडर से टकराते ही बेकाबू हो गई और लोहे के कई हिस्से टूटकर चूर-चूर हो गए.
पुलिस ने कार को कब्जे में लिया
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया. सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कार मालिक को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
#मुजफ्फरनगर में जानलेवा ओवर स्पीड
◆ डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार लग्जरी कार
◆ डिवाइडर से टकराने के बाद कार के फरखच्चे उड़े
◆ सियाज कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई
◆ रफ्तार इतनी तेज थी कि लोहे के कई डिवाइयर भी टूटकर हुए चूरा-चूरा
◆ हादसे में कार के एयरबैग ने बचाई… pic.twitter.com/nXcRXqj3kV
— The X India (@thexindia) January 1, 2025
बड़ा हादसा टला
गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त कार के सामने कोई राहगीर नहीं था. वरना यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था. स्थानीय लोग इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं.
यह हादसा शहर में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन की कमी को उजागर करता है. प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.