Home » विविध इंडिया » अमिताभ बच्चन का सशस्त्र बलों को सलाम: ‘मैं गर्वित भारतीय नागरिक’

अमिताभ बच्चन का सशस्त्र बलों को सलाम: ‘मैं गर्वित भारतीय नागरिक’

Amitabh Bachchan
Facebook
Twitter
WhatsApp

मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर एक दिन बिताया, जिसे उन्होंने अपने जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बताया।

इस दौरान उन्होंने सशस्त्र बलों के प्रति गहरी प्रशंसा और गर्व व्यक्त किया। सैनिकों के बलिदान, उनकी निस्वार्थ सेवा और देश के प्रति समर्पण को सलाम करते हुए अमिताभ ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे प्रेरणादायक पल करार दिया।

 

सोशल मीडिया पर भावनाएं साझा 

अमिताभ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा, “मेरे जीवन का अनुभव, भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर पूरा दिन बिताया… हमारी लड़ाकू सेनाओं के लिए गर्व और सम्मान।” इसके बाद अपने ब्लॉग पर उन्होंने युद्धपोत की तस्वीरें साझा कीं और सैनिकों की वीरता व समर्पण की कहानियों का जिक्र किया।

उन्होंने लिखा, “हम सुनते हैं कि हमारे सैनिक हमारे लिए अपने प्राणों का बलिदान देते हैं। उनकी वीरता की कहानियां हमें सुरक्षित रखती हैं और चैन की नींद देती हैं।”

 

सैनिकों के बलिदान की सराहना 

अमिताभ ने सैनिकों की निस्वार्थ सेवा पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हम अपने घरों में आराम से रहते हैं, जबकि सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

उनकी इच्छाशक्ति और समर्पण देखकर मन आश्चर्यचकित हो जाता है।” उन्होंने सशस्त्र बलों की उन अनकही कहानियों का भी जिक्र किया, जो आमतौर पर सामने नहीं आतीं।

अमिताभ ने बताया कि इस अनुभव ने उन्हें सैनिकों की मेहनत और गोपनीयता की गहराई को समझने का मौका दिया।

 

सशस्त्र बलों के प्रति गर्व 

युद्धपोत पर बिताए दिन ने अमिताभ के मन में सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान को और गहरा किया।

उन्होंने कहा, “मैं आज एक सीख लेकर लौटा हूं। मुझे लगता है जैसे कोई अदृश्य शक्ति मुझे सैनिकों की उस सच्चाई के सामने ले गई, जो अक्सर अनदेखी रहती है।”

गर्व के साथ उन्होंने घोषणा की, “मैं भारत का नागरिक हूं और मुझे उन सैनिकों पर गर्व है जो हमारे लिए सब कुछ समर्पित कर देते हैं। भारत माता की जय!”

 

अमिताभ का वर्कफ्रंट 

सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ अमिताभ अपने पेशेवर जीवन में भी सक्रिय हैं। उन्होंने लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है।

यह शो अंग्रेजी के ‘हू वॉन्ट्स टु बी ए मिलेनियर?’ का हिंदी रूपांतरण है। शो में प्रतियोगियों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं, और गलत जवाब या कन्फ्यूजन की स्थिति में वे लाइफलाइन का उपयोग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *