Home » राजकाज » मांझी का ऐलान: अंतिम सांस तक मोदी के साथ, बिहार में एनडीए की बनेगी सरकार

मांझी का ऐलान: अंतिम सांस तक मोदी के साथ, बिहार में एनडीए की बनेगी सरकार

Facebook
Twitter
WhatsApp

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं और असमंजस के बीच केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता जीतन राम मांझी ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।

उन्होंने कहा कि वह अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे और बिहार में नीतीश कुमार के साथ मिलकर एनडीए की सरकार बनेगी।

मुजफ्फरनगर के खतौली में छत पर पटाखे सुखाने के दौरान ‘विस्फोट’, एक महिला अर्शी झुलसी

पटना से दिल्ली में चल रही एनडीए और इंडिया महागठबंधन की बैठकों के बाद भी सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला नहीं हो सका है। इस बीच, मांझी की नाराजगी की अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन उन्होंने इन चर्चाओं को खारिज कर दिया।

दिल्ली से पटना लौटते समय मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैंने पहले भी कहा था और आज फिर कह रहा हूं, मैं जीतन राम मांझी अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहूंगा। बिहार में बहार होगी, नीतीश संग मोदी की सरकार होगी।”

मांझी के इस बयान ने साफ कर दिया कि वह एनडीए के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।

राजमाता विजयाराजे सिंधिया की विरासत: आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा – पीएम मोदी

इस चुनाव में मुख्य टक्कर एनडीए, जिसमें भाजपा और जदयू शामिल हैं, और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच है। महागठबंधन का लक्ष्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से हटाना है।

इस बीच, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जिससे बिहार की सियासी जंग और रोचक हो गई है।

ALSO READ THIS :  'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए PM मोदी सशस्त्र बलों को दी बधाई

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें